Homeखेल ,खास खबरे,
500वां टेस्ट: टी-शर्ट और लड्डू के लालच के बाद भी खाली रहा स्टेडियम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे भारत के 500वें टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व कप्तानों की उपस्थिति के बाद भई दर्शकों को जुटाने की सभी कोशिशें नाकाम साबित हुईं। आयोजकों द्वारा मुफ्त टी शर्ट और लड्डू देने का लालच भी क्रिकेट प्रेमियों को मैच के पहले दिन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में नहीं खींच पाया।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सुबह साढ़े आठ बजे स्टेडियम में पहुंच गयी थी लेकिन तब चंद दर्शक ही उनका अभिवादन करने के लिये स्टेडियम में मौजूद थे। भारत के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से दर्शकों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ लेकिन तेज धूप और भारतीय कप्तान विराट कोहली के जल्दी आउट होने से वह भी नदारद हो गये।
ग्रीन पार्क की क्षमता 26 हजार दर्शकों की है और जब कोहली पर क्रीज पर उतरे तब लगभग स्टेडियम का 30 प्रतिशत हिस्सा भरा था। भारतीय टेस्ट कप्तान के प्रति दर्शकों ने विशेष लगाव दिखाया। चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद दर्शक मायूस नहीं हुए क्योंकि कोहली ने क्रीज पर कदम रखा लेकिन वह जल्दी आउट हो गये। इसके बाद दर्शक भी स्टेडियम से कूच करने लगे।
जो दर्शक मौजूद थे उनमें स्कूली बच्चे अधिक थे जिन्हें मुफ्त में प्रवेश दिया गया था। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) का मुफ्त में लड्डू और 500वें टेस्ट मैच की यादगार टीशर्ट देने का लालच भी क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में नहीं खींच पाया। पुलिस प्रशासन ने भी टिकट और पास की जांच करने में थोड़ी ढील बरती।
एक टिकट पर पूरे परिवार को प्रवेश करते हुए भी देखा गया। सुरक्षा कड़ी थी और इसलिए पुलिसकर्मी अधिक दिखायी दिये। ग्रीन पार्क की वीआईपी रोड हमेशा रात से ही पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दी जाती है लेकिन मैच के पहले और मैच के दौरान यह सामान्य दिनों की तरह वाहनो के लिये खुली रही।

Share This News :