Homeखेल ,slider news,
दिल्ली के इस धुरंधर के सामने धोनी और विराट भी फेल, टी20 में बना डाली ट्रिपल सेंचुरी

दिल्ली के क्रिकेटर मोहित अहलावत ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे करना शायद विराट, धोनी और युवराज जैसे धुरंधरों के लिए भी आसान नहीं हो. ललिता पार्क में खेले जा रहे टी20 मैच में मोहित ने सिर्फ 72 गेंद में 39 छक्कों की मदद से नाबाद 300 रनों की शानदार पारी खेली.

दिल्ली के लिए तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले 21 साल के अहलावत मावी एकादश की ओर से फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में फ्रेंड्स एकादश के खिलाफ खेल रहे थे. विकेटकीपर बल्लेबाज अहलावत ने 14 चौके भी जड़े जिससे उनकी टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 416 रन बनाए और मैच 216 रन से जीता. हालांकि मैदान के आकार और गेंदबाजों के स्तर का पता नहीं चला है.

इससे पहले आईपीएल मैच के दौरान बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी-20 फॉर्मेट मैच में में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 175 रन बनाए थे. गेल के अलावा अरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में ही 156 रनों की पारी खेली थी.

Share This News :