Homeमनोरंजन ,
जावेद और मुदस्सर रईस नहीं देख पाए, राष्ट्रगान के दौरान बैठने के आरोप में गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में पहली बार दो लोगों को फिल्म से पहले राष्ट्रगान के दौरान बैठे रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

घटा जम्मू के नरवल की है. अनंतनाग के जावेद अहम और हंदवारा के मुदस्सर अहमद यहां शाहरूख खान स्टारर रईस देखने पहुंचे थे. जावेद जम्मू एंड कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में सलाहकार हैं. 

मुदस्सर अहमद श्रीनगर में जम्मू एंड कश्मीर बैंक में काम करते हैं. पुलिस के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब जम्मू-कश्मीर के किसी सरकारी कर्मचारी को राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार जावेद और मुदस्सर अलग-अलग फिल्म देखने आए थे. जब स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान की धुन बजी तो ये दोनों बैठे रहे. वेव मॉल के सुरक्षा अधिकारी वासुदेव जोशी ने इनकी शिकायत पुलिस से की.

पुलिस को दोनों आरोपियों ने बताया कि वे सीट ठीक से नहीं देख पाए और इसको लेकर आस-पास बैठे दर्शकों से वो उलझ गए, इसी बीच राष्ट्रगान बजने लगा.

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी कर सिनेमाघरों में फिल्म शुरु होने से पहेल राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया था. इसके तहत राष्ट्रगान के दौरान जानबूझ कर बैठे रहना अपराध माना जाएगा.

Share This News :