Homeखेल ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
पाकिस्तान को मात देकर T-20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप पर भारत का कब्जा

भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा T-20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है. पाकिस्तान ने भारत के सामने 198 रन का लक्ष्य रखा था.  सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयरमैया के नाबाद 99 रन की बदौलत भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना जीत हासिल कर ली.

दूसरी बार चैंपियन बना भारत
भारत ने यह खिताब दूसरी बार अपने नाम किया है. 2012 में भारत ने पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी. श्रीलंका को हराकर भारत ने फाइनल में स्थान बनाया था. टूर्नामेंट में दस टीमों ने हिस्सा लिया ( भारत, पाकिस्तान,बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड).

 

पाकिस्तान ने 197 रन बनाए थे
बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 9/197 रन बनाए. बदर मुनीर ने 37 गेंदों में 57 रन बनाए. भारत की ओर से केतन पटेल और जफर इकबाल ने दो-दो विकेट लिए.

प्रकाश जयरमैया का शानदार प्रदर्शन
अजय कुमार रेड्डी और प्रकाश जयरमैया ने भारत की पारी की शुरुआत की. दोनों ने दस ओवर में 109 रन जोड़ लिए. रेड्डी 43 रन पर बना रन आउट हुए. जबकि केतन पटेल (26 रन) रिटायर्ड हर्ट हुए. आखिरकार वेंकटेश और जयरमैया टीम को जीत तक ले गए..

Share This News :