Homeमनोरंजन ,
कुसुम और कुमकुम फेम TV एक्टर अनुज सक्सेना का सरेंडर

टीवी एक्टर अनुज सक्सेना ने भ्रष्टाचार के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत में सरेंडर कर दिया है. इस मामले के सह-आरोपी और सीनियर ब्यूरोक्रेट्स बी के बंसल, उनकी पत्नी और बच्चों ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी.

 

दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने सक्सेना को 17 फरवरी तक आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था, जिसके बाद गुरुवार को वे विशेष न्यायाधीश गुरदीप सिंह के समक्ष उपस्थित हुए.

17 फरवरी तक सक्सेना को मिली थी मोहलत
बता दें, इस महीने की 13 तारीख को हाई कोर्ट ने कहा था कि वह राहत देने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि आरोपी ही 'अंतिम लाभार्थी' प्रतीत होता है. इसके बाद सक्सेना के वकील ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका वापस लेने का फैसला किया, जिसके बाद न्यायालय ने यह निर्देश दिया था.

सक्सेना पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप
सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सक्सेना ने अपनी कंपनी से जुड़े फायदों के लिए बंसल को रिश्वत देने में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई थी. बंसल ने 26-27 सितंबर, 2016 की दरम्यानी रात को अपने बेटे के साथ कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह तब जमानत पर जेल से बाहर थे, उन्होंने अपने कथित सुसाइड नोट में सीबीआई द्वारा 'परेशान' किए जाने का दावा किया था.

इसी मामले में बंसल परिवार ने की खुदकुशी
गौरतलब है कि बंसल को एक फॉर्मा कंपनी से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोपों में 16 जुलाई, 2016 को गिरफ्तार किया गया था. तीन दिन बाद उनकी पत्नी सत्यबाला (58) बेटी नेहा (28) ने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट के अपने आवास में कथित तौर पर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी.

सीरियल्स 'कुसुम' और 'कुमकुम ' में भूमिका निभाने वाले अनुज सक्सेना ने राहत की मांग करते हुए कहा था कि उनका इस मामले से सीधा कोई संबंध नहीं है.

 

Share This News :