Homeअपना शहर ,खास खबरे,
शाानदार सजावट होगी, बेहतर होगी पेयजल व्यवस्था

विवाह आयोजन समितियों की बैठक हुई
ग्वालियर ( विनय शर्मा )। किसी भी आयोजन में बेहतर मंच की सजावट ही आकर्षण का केन्द्र होती है। मंच व विवाह स्थल की शानदार सजावट होगी और पेयजल की किसी को दिक्कत न हो इस तरह माकूल व्यवस्था की जाएगी। यह बात जन उन्थान के अध्यक्ष डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने आज हुई मंच व्यवस्था एवं पेयजल समिति की बैठक मे कही।  
      डॉ. सिकरवार ने कहा कि 121 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह समारोह का आयोजन शहर के उन लोगों के सहयोग से हो रहा है जो गरीबों की भलाई के लिए काम करते है। मंच के अलावा विवाह स्थल व थीम रोड को आकर्शक ढंग से सजाना है। यह विवाह समारोह कोई औपचारिकता नही बल्कि घर-परिवार की तरह किया जा रहा है। उन्होंने पेयजल समिति की टीम से कहा कि विवाह स्थल पर पेयजल की इतनी बेहतर व्यवस्था रखनी है की किसी को पानी के लिए परेशान न होना पडे। समिति के सदस्यों से आए सुझावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। 
              बैठक मे चन्द्रप्रकाश गुप्ता, अवध सिंह धाकरे, अवधेश कौरव, सुरेश प्रजापति, विवेक जैन (लिल्ले), राजेश त्रिपाठी, पप्पू शर्मा, अलकेन्द्र शर्मा, राजेश सेंगर, मोनू सिकरवार, अंकित कठ्ठल, अनिस मंसूरी, अखण्ड प्रताप सिंह सिकरवार, गोल्डी तोमर, रम्मी सेठ, पवन शर्मा, अनिल पुनियानी, नीतेश सेठ, प्रशांत नगरिया, अनिल सेठ, महेश नगरिया, शिशुपेन्द्र सिंह सिकरवार, ओमप्रकाश चौहान, कनिश्क चौहान, सुनीत भदौरिया, अनिल अग्रवाल, करन शाक्य, नरेन्द्र कुशवाह, राकेश श्रीवास, भुवनेश सारस्वत, संतोष परिहार, विक्की साहू, धर्मवीर जाटव, सतेन्द्र शर्मा, बजरंग भदौरिया, भगवान सिंह जादौन, दीपक केन, लक्ष्मण यादव, कुलदीप दुबे, देवेन्द्र भदौरिया, गजेन्द्र साहू, कौशलश कुशवाह, राकेश केरवार, समीर खान, प्रमोद जाटव, बृजेश पाठक, अखिलेश गुप्ता, रामकेश कौरव, मुरारीलाल सविता, नरेन्द्र राजावत, सुरेन्द्र साहू, के.के. शर्मा, दिनेश पाराशर, अशोक साहू, भगवान दास पलिया, शशिकांत द्विवेदी, संजय तिवारी, विनोद साहू, तरूण तोमर, राजेश षाक्य, प्रताप परिहार, बिरजू थापा, रोशन श्रीवास, आशीष दुबे, राजेन्द्र सेन, मनोज शुक्ला, बृजेश साहू, प्रदीप सिंह कुषवाह, नवल साहू, विपिन भार्गव, भुजबल अर्गल, संजय पाल, गजेन्द्र सिंह कुशवाह, शीतल सिंह भदौरिया, अभिताभ सिंह तोमर, सौदान सिंह तोमर, नीलेश पण्डित, संतोष राठौर (पूर्व पार्षद), दीपक अग्रवाल, मनीष बांदिल, राजेश्वर राव,  à¤®à¤¨à¤®à¥‹à¤¹à¤¨ शर्मा, सतीश साहू, गोधरन सिंह तोमर, मुरारीलाल मित्तल, नीरज त्यागी, अभिषेक चतुर्वेदी, रमेश अग्रवाल, कृष्ण बिहारी गोयल, पंकज जायसवाल, पुनीत राठौर, पवन अग्रवाल, प्रितेश अग्रवाल, मनीष जादौन, अशोक शर्मा, फूल सिंह गुर्जर, मुन्ना चौहान, बबुआ यादव, रामकिशन प्रजापति, उमेश अग्रवाल, उमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Share This News :