Homeराज्यो से ,अपना शहर ,slider news,अपना मध्यप्रद
यशोधरा राजे ने पबेया को दी नसीहत , कहा इतिहास पढ़ें

श्रीमंत शब्द लिखे जाने पर मंत्री जयभान सिंह पबेया की आपत्ति के बाद बीजेपी में मचे घमासान के बीच मंत्री यशोधरा राजे की राय जानी तो उन्होंने कहा कि श्री पबेया को इतिहास पढ़ना होगा , तब उन्हें पता चलेगा कि मराठा समाज में सम्मानित और धनाड्य लोगों को श्रीमंत नाम से पुकारा जाता है श्रीमंत तो सम्मान का सूचक है । खेल अकादमी के कार्यक्रम में भाग लेने आईं यशोधरा राजे से श्रीमंत विबाद को लेकर राय जानी गई थी ।
यशोधरा राजे की प्रतिक्रिया आने के बाद मंत्री पबैया ने कहा मुझे जो कहना था कह चुका हूँ , सैध्दांतिक मुद्दे पर रोज नहीं बोलूंगा । बैसे मेने सरकारी कार्यक्रमों में श्रीमंत लिखने का विरोध किया था ।
इस विबाद पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था , की मेरा नाम देख कर श्री पबैया को खुजली होती है । श्री पबेया ने इस विबाद को पार्टी फोरम पर भी रखा ,मगर उन्हें समर्थन नहीं मिला ।बतादें की अशोकनगर के एक कार्यक्रम में शिला पट्टिका पर श्री सिंधिया के नाम के आगे श्रीमंत लिखे जाने का श्री पबैया ने आपत्ति जताई थी ।

Share This News :