Homeदेश विदेश ,वायरल न्यूज़,
रेलयात्रियों के लिए बेहतरीन है ये ऐप, मिलेंगी ये अहम 11 जानकारियां

नई दिल्ली। रेलवे ने 'रेल यात्री' नाम से एक ऐप लॉन्च किया है, जिसके जरिये 11 अहम जानकारियों के बारे में यूजर कभी भी पता कर सकता है। ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस ऐप को एंड्रॉयड, विंडोज और आईफोन तीनों प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया गया है। अभी तक पांच लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

नौ एमबी के इस ऐप से कोई भी यूजर आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकता है, पीएनआर स्टेट्स, खाना आर्डर आदि सुविधाओं को भी देख सकता है। इसमें ट्रेन की लाइव स्थिति, टाइम टेबल, प्लेटफॉर्म, सीट की उपलब्धता, एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच ट्रेनों की जानकारी, टिकट किराया, जीपीएस लोकेटर की जानकारी भी मिलती है।

इस ऐप में फेयर कैलकुलेटर का विकल्प भी दिया गया है। ट्रेन नंबर या नाम डालकर किराए के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

ऐप में यह भी है खास

खाने की बुकिंग

टाइमटेबल+ प्लेटफॉर्म

ट्रेन्स बिटवीन स्टेशन्स

लाइव ट्रेन्स स्टेटस

पीएनआर स्टेटस+कन्फर्मेशन चांसेस

लाइव अराइवल/ डिपार्चर

सीट अवेलेबिलिटी

प्लेटफार्म लोकेटर

रेल विजडम

लाइव ट्रेन एनाउंसमेंट

रेलवे बुलेटिन.

Share This News :