Homeखेल ,खास खबरे,
ये हैं संगकारा की लेडी अवतार, वनडे में चार शतक लगातार

न्यूजीलैंड की एमी सैटर्थवेट ने वुमेंस वनडे में एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया है, जो अब तक केवल पुरुष क्रिकेटर के नाम था. 26 फरवरी उनके लिए खास रविवार साबित हुआ, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक जड़ दिया. जानिए एमी ने अपने शतक से क्या हासिल किया-

संगकारा के बाद चार लगातार शतक वाली पहली क्रिकेटर
एमी के वनडे करियर का यह छठा शतक रहा. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि 30 वर्षीय एमी ने 102 रनों की नाबाद पारी खेल कर पुरुष क्रिकेटर की बराबरी कर ली है. एमी सैटर्थवेट का अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबलों में यह लगातार चौथा शतक है. बेहतरीन पुरुष बल्लेबाजों में शुमार श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद वे पहली पहली क्रिकेटर हैं, जिनके नाम अब वनडे में चार लगातार शतक हैं. एमी से पहले किसी महिला क्रिकेटर ने दो से ज्यादा लगातार शतक नहीं लगाए हैं.

एमी सैटर्थवेट के लगातार चार शतक

 

1. 137 नाबाद विरुद्ध पाकिस्तान नवंबर 2016

2. 115 नाबाद विरुद्ध पाकिस्तान नवंबर 2016

3. 123 रन विरुद्ध पाकिस्तान नवंबर 2016

4. 102 नाबाद विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 26 फरवरी 2017

कुमार संगकारा के लगातार चार शतक

1. 105 नाबाद विरुद्ध बांग्लादेश फरवरी 2015

2. 117 नाबाद विरुद्ध इंग्लैंड मार्च 2015

3. 104 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया मार्च 2015

4. 124 रन विरुद्ध स्कॉटलैंड मार्च 2015

दिलचस्प फैक्ट
चार लगातार शतकों में संगकारा जहां दो बार नॉट आउट रहे, वहीं एमी तीन बार नाबाद लौटीं

Share This News :