Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
पुलिस ने राहुल-अखिलेश से कहा- जल्द निपटाएं रोड शो, पीएम को आना है...

बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद राहुल गांधी और अखिलेश का रोड शो जारी है, इस बीच बनारस के एसपी नितिन तिवारी ने सीएम अखिलेश यादव से मिलकर रोड शो जल्द खत्म करने की अपील की है. क्योंकि टाउनहॉल में अब कुछ देर बाद पीएम मोदी एक कार्यक्रम को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. लेकिन अखिलेश-राहुल के रोड शो की वजह से पीएम का काफिला तय समय पर टाउनहॉल तक नहीं पहुंच सकता है. हालांकि अखिलेश ने एसपी से पीएम मोदी के कार्यक्रम को कुछ देर के लिए टालने की बात कही. 

 

दरअसल जहां एक तरफ आज यूपी में छठे चरण की वोटिंग चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ बनारस में सभी बड़े नेता सड़कों पर प्रचार के लिए उतर आए हैं. पहले पीएम मोदी का रोड शो हुआ अब राहुल और अखिलेश का रोड शो चल रहा है. चौका घाट इलाके में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थकों पर पथराव की खबर है. पुलिस ने यहां घरों पर से बीजेपी का झंडा उतरवाया और पत्थरबाजों को खदेड़ा.

डिंपल यादव भी वाराणसी पहुंच गई हैं. वो आधे रास्ते से रोड शो में शामिल हो गईं.

इससे पहले भदोही में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि वो कब्रिस्तान की बात करते हैं लेकिन हम छात्रों को लैपटॉप देने और राज्य में विकास करने की चर्चा करते हैं . अखिलेश ने अपनी सभा में भदोही की जनता से कहा कि आप हमें जिताइए ताकि हम राज्य का विकास कर सकें. छात्रों को बेहतर शिक्षा दिला सकें.

राहुल-अखिलेश का रोड शो अंबेडकर चौराहे से शुरू हुआ. दोनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. 

जहां एक तरफ यूपी के सीएम ने रैली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं दूसरी तरफ भाजपा और बसपा को चैलेंज किया कि अगर आपके पास गिनाने के लिए कुछ है तो गिनाइए. बताइए आपने राज्य के विकास के लिए क्या-क्या किया है.

 

Share This News :