Homeअपना शहर ,खास खबरे,slider news,
शटर उचकाकर ले गए चोर ३५ लाख के मोबाइल


ग्वालियर। शहर में अपराध बेकाबू हो चुके है, शहर में रोजाना ही अपराधिक तत्व गंभीर वारादतों को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहे है, शहर में बढ़ते अपराधिक ग्राफ को देखते हुए यही लग रहा है कि पुिलस की जगह बदमाश ही शहर में गश्त दे रहे है। चेकिंग पाइंटों से पुलिस दिन के साथ रात में भी गायब दिखती है। ऐसे में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बीती रात शहर के मुख्य सेंटर पाइंट माने जाने वाले गुरुद्वारे चोराहें पर स्थित सैंमसंग शौरूम को अज्ञात शातिर चोरों ने अपना निशाना बना डा़ला। चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम उस समय दिया जबकि इस मार्ग पर पूरी रात लोगों की आवाजाही रहने के साथ ही पुलिस की एफआबी के साथ ही पुलिस का गश्ती दल भी पूरी रात गश्त करता दिखता है। ऐसें में सभी सुरक्षा में सेंध लगाते हुए सैंमसंग शोरुम के शटर को उचकाकर दुकान में घुसे चोर दुकान के अंदर डिस्प्ले में लगे ८६ सैंमसंग मोबाइल के मोबाइल दस मिनट के भीतर समेट ले गए। शोरुम में हुई चोरी का पता आज सोमवार की सुबह उस समय लगा जब रोजाना की तरह शोरुम का मैनेजर शोरुम खोलने पहुंचा तो शोरुम का शटर उचका हुआ था, साथ ही डिस्प्ले में लगे सैंमसंग के मोबाइल काउंटर से गायब थे। तत्काल ही मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस व शोरुम संचालक को दी। चोरी की बड़ी वारदात की सूचना पुलिस के कानों में पड़ते ही मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पड़ताल के लिए जा पहुंचे। पुलिस ने शोरुम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे जिसमें चार से पांच लडक़े शोरूम में घुसते दिख रहे है। थाना इंदरगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी गए मोबाइल की कीमत शोरूम संचालक आनंद कोहली ने ३५ लाख की होना बताई है।
झांसी रोड सर्किल सीएसपी डीबीएस भदौरिया ने बताया कि फूलबाग गुरुद्वारे के सामने आनंद कोहली का सैंमसंग मोबाइल का शोरुम है, बीती रात शोरूम में कार्यरत मैनेजर मयूर कुमार अपने अन्य स्टाफ के साथ शोरुम में बंद कर घर चले गए थे, तभी आधी रात के बाद शोरूम के बाहर पहुंचे अज्ञात शातिर चोरों ने चोरी की नीयत से शोरूम का शटर जैक की मदद से उचका डाला। दुकान का ताला तोडक़र शोरूम में घुसे चोर डिस्प्ले में लगे सैंमसंग कंपनी के ८६ विभिन्न माडलों के मोबाइल अपने साथ ले उड़े। शोरूम में हुई चोरी का खुलासा आज सुबह सोमवार को उस समय हुआ जब रोजाना की तरह शोरुम मैनेजर मयूर कु मार शोरूम खोलने पहुंचे तो शोरुम का शटर आधा खुला हुआ था, साथ ही शोरुम की डिस्प्ले में लगे सभी मोबाइल अपनी जगह से गायब थे। मयूर को यह समझते देर नहीं लगी कि शातिर चोररात में अपना काम चमका गए है। शोरूम में हुई घटना की जानकारी बिना समय गंवाए मयूर ने शोरूम संचालक कोहली के साथ थाना इंदरगंजपुलिस को दी। सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी दिनेश कौशल, सीएसपी डीबीएस भदौरिया व टीआई अमर ङ्क्षसह सिकरवार भी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे।
गार्ड के साथ पुलिस की गश्त भी: जिस शोरूम को बीती रात अज्ञात शातिर चोरों ने निशाना बनाया है उस पाइंट पर दिन के साथ ही पूरी रात लोगों की निरंतर आवाजाही रहने के साथ ही पुलिस की गश्त के साथ ही अन्य शोरूम के बाहर सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहने के साथ ही पास ही स्थित डीडी माल के बाहर भी सुरक्षा का कड़ा घेरा रहता है। ऐसे में चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देना सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है।
सीसीटीवी कैमरों की ली फूटेज: चोरी की वारदात के बाद हमेशा की तरह पुलिस ने शोरूम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज निकलवाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।जबकि शोरुम के सीसीटीवी फूटेज ेमें भी शोरूम के अंदर चार से पांच चोर शोरूम के अंदर प्रवेश करते फूटेज में दिख रहे है।

Share This News :