Homeखेल ,प्रमुख खबरे,
आईपीएल 2017: मुरली की छुट्टी, अब मैक्वेल संभालेंगे किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी

आईपीएल के 10वें सीज़न के लिए ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया है. फ्रेंचाईजी ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. पिछले साल सीजन के बीच में कप्तान बनाए गए मुरली विजय की जगह मैक्सवेल लेंगे. किंग्स इलेवन पंजाब इस साल के आईपीएल में अपना अभियान 8 अप्रैल को इंदौर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ करेगी।

किंग्स इलेवन पंजाब का पिछला सीज़न बेहद खराब रहा. टीम को 14 मैचों में से महज़ 4 मैचों में जीत नसीब हुई. सीजन के अंत में पॉइंट टेबल में सबसे नीचे रहते हुए टीम सफर खत्म हुआ था. पहले डेविड मिलर टीम की कप्तानी संभाल रहे थे लेकिन बीच में उनकी जगह मुरली विजय को कमान सौंप दी गई थी.

ऐसा रहा है मैक्सवेल का शुरुआती आईपीएल सफर

2012 के आईपीएल में मैक्सवेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2 मैच खेले थे, उसके बाद 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए भी उन्होंने 3 मैच खेले. उसके बाद से वे लगातार किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े हुए हैं और 2014 के संस्करण में उन्होंने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 187.75 के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए. इस दौरान युएई में हुए मैचों के दौरान उन्होंने टीम को शानदार शुरुआती जीत दिलाई थी. जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन फिर कोलकाता नाईट राइडर्स से मात खा गए.

खराब से जूंझ रहे हैं मैक्सवेल...

पिछले दो सीजन से मैक्सवेल का फॉर्म खराब ही रहा है. इस दौरान उन्होंने 22 मैचों में सिर्फ 324 रन बनाए. टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि नए कप्तान के आने के बाद उनकी किस्मत बदलेगी. कप्तान के रूप में मैक्सवेल पर अलग दबाव भी बना रहेगा.

Share This News :