Homeव्यापार ,
सोना 400 रुपए टूटकर 29 हजार रुपए से नीचे फि‍सला

नई दिल्ली. जो लोग सोना खरीदने के इच्छुक हैं उनके लिए अच्छी खबर है कि शुक्रवार को सोना 400 रुपए टूटकर 29 हजार रुपए से नीचे आ गया. इसका भाव 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया है. 7 जनवरी 2017 के बाद का यह सबसे निचला स्तर है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार पाचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. आपको बता दें कि पिछले 5 दिन में सोना करीब 1250 रुपए सस्ता हो चुका है.

सोने के भावों की गिरावट पर सराफा कारोबारियों ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में चर्चा है कि अगले हफ्ते अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ सकती हैं. ऐसे में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग घटेगी. वहीं, भारत में शादियों का सीजन खत्म होने से ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से सोने की मांग में कमी आई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का यह भाव 31 जनवरी के निचले स्तर पर आ गया है.सिंगापुर में सोना 0.4 फीसदी टूटकर 1,196.24 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. बता दें कि चांदी 41 हजार के नीचे फिसल गई है.चांदी तैयार का भाव 525 रुपए टूटकर 40,975 रुपए प्रति किलो बोला गया.जबकि चांदी का सिक्का 2,000 रुपए की गिरावट के साथ खरीद 70,000 और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा.

Share This News :