Homeमनोरंजन ,
TVF के सीईओ पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, कंपनी ने किया खंडन

ऑनलाइन एंटरनेटमेंट चैनल 'द वायरल फीवर' (TVF) के सीईओ अरुणभ कुमार पर कथित रूप से एक पूर्व महिला इंप्लाई ने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अरुणभ ने उन्हें उनके 2 साल के कार्यकाल के दौरान कई बार मोलेस्टेट किया। ये ब्लॉग पोस्ट 'इंडियन फ़ॉलर'के तहत लिखा गया है।

'द वायरल फीवर' ने जरिए सभी आरोपों का खंडन किया

कंपनी का कहना है कि, यह लेख पूरी तरह से हास्यास्पद है। TVF और उसकी टीम के खिलाफ बदनामी की साजिश मात्र है, इस लेख में TVF और उसकी टीम के खिलाफ लगाये गए सभी आरोप स्पष्ट रूप से झूठे, निराधार और असत्यापित हैं। हमारी टीम पर हम बहुत गर्व करते हैं और TVF एक सुरक्षित कार्यस्थल है, जो महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए उतना ही आरामदायक है, यह हमारा विनम्र अनुरोध है कि आप इस तरह के एक अप्रतिबंधित, असत्यापित और गुमनाम लेख को कतई साझा न करें।

ब्लॉग में महिला ने क्या आरोप लगाए

ब्लॉग पोस्ट में आरोप लगाया कि उनके साथ पहली घटना कंपनी में काम करने के महज़ 21 दिन बाद हुई। उन्होंने लिखा, अरुणभ ने एक दिन ऑफिस में बुलाया और कहा कि उसने अपने काम के कुछ हिस्से को पूरा किए बिना छोड़ दिया है। जब वह कार्यालय आई तो अरुणभ ने काम के बारे में बात करने की बजाए, एक पर बात करना शुरू किया, जिसका सीधा मतलब सेक्स वर्कर से था। 

इसके आगे महिला ने लिखा, मैंने कहा अरुणभ, आप मेरे बड़े भाई जैसे हैं, मेरी तबियत ठीक नहीं है। जो काम करना है बताईये ? हम काम खत्म करके घर जाए। लेकिन वह अचानक से उठे और मेरा हाथ पकड़ते हुए कहा, मैडम, थोड़ा रोल प्ले करना है। यह सुन मैं चकित रह गई।

इसके अलावा उन्होंने ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ। अरुणभ पार्टीज में नशे में होने का नाटक करते थे, जिससे वह उसको ऊपर उठा सके या उसके ऊपर गिर सकें। 

एक अन्य पूर्व टीवीएफ कर्मचारी आयुषी अग्रवाल ने ब्लॉग पोस्ट के कमेंट में गुमनाम पूर्व कर्मचारी का समर्थन किया है।

Share This News :