Homeअपना शहर ,खास खबरे,slider news,
विकास कार्य अनवरत चलने वाली प्रक्रिया : मंत्री पवैया

ग्वालियर। विकास कार्य अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है तथा उपनगर ग्वालियर में विकास की जो गंगा प्रारंभ की गई है अब वह कभी बंद नहीं होगी, आने वाले कुछ ही वर्षों में उपनगर ग्वालियर समस्याविहीन करने के प्रयास की दिशा में कार्य किया जा रहे हैं। यह विचार उच्च शिक्षा, लोकसेवा प्रबंधन एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जयभान सिंह पवैया ने आज 20 लाख 55 हजार रुपए की लागत से वार्ड 10 में होने वाले विकास कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में सभापति राकेश माहौर, क्षेत्रीय पार्षद जयसिंह सोलंकी, क्लस्टर अधिकारी सुरेन्द्र जैन, क्षेत्राधिकारी पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
उच्च शिक्षा मंत्री पवैया ने कोटेश्वर कॉलोनी की विभिन्न गलियों में 16 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण, सुभाषपुरी हास्पिटल के सामने 3 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण एवं सुभाषपुरी में 1 लाख 55 हजार रुपए की लागत से सिविल डिस्पेंसरी के कवर्ड गेट का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पवैया ने कहा कि विकास कराने एवं नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में विकास करना हमारा लक्ष्य है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा लगाातर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

Share This News :