Homeअपना शहर ,खास खबरे,
त्यौहार हमारी सामाजिक एकता का प्रतीक हैं : मंत्री पवैया

ग्वालियर। प्रदेश में उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि हिंदुस्तान त्यौहारों का देश है, त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोडऩे का काम करते हैं। हमारी सांस्कृतिक और संस्कारिक एकता ही भारत की अखण्डता का मूल आधार है। उन्होंने यह बात रविवार को अपने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कही। पवैया ने हजीरा सब्जीमण्डी के विकास के लिये विधायक निधि से दो लाख रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। 
पवैया ने कहा कि त्यौहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। यह हमें आपस में जोडऩे के साथ-साथ आनंदित करने का काम भी करते हैं। इसी मूल अवधारणा को स्वीकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होली के त्यौहार को सभी आमजन के साथ मनाने का निर्णय लिया और प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के साथ त्यौहारों के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। पवैया ने नगर निगम के वार्ड 32 स्थित गायत्री नगर के गायत्री मंदिर में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की और लोगों को होली के त्यौहार की शुभकामनायें दीं। 

Share This News :