Homeअपना शहर ,खास खबरे,
टोपी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीआईजी ने किया लोकार्पण

ग्वालियर। टोपी बाजार में व्यापारिक संगठन ने बाजार की निगरानी के लिए 3 लाख की कीमत के 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन सीसीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण डीआईजी संतोष सिंह ने किया। डीआईजी ने कहा कि व्यापारियों की पहल से टोपी बाजार एक आदर्श बाजार बन गया है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी अन्य बाजारों के लिए टोपी बाजार से प्रेरणा मिलेगी। लोकार्पण कार्यक्रम में एएसपी दिनेश कौशल, सीएसपी दीपक भार्गव, चेंबर ऑफ  à¤•à¥‰à¤®à¤°à¥à¤¸ के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल मौजूद थे।
प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि टोपी बाजार के व्यापारियों ने खुद के खर्चे से बाजार के प्रवेश व निकलने वाले मार्गों पर 16 कैमरे लगाए गये हैं। इन कैमरों की गुणवत्ता सरकारी कैमरों से काफी अच्छी है चेहरे भी साफ  à¤¨à¤œà¤° आ रहे हैं, कैमरों को ऐसे स्थानों पर लगाया गया है कि बाजार में किसी भी मार्ग से प्रवेश करें या फिर बाहर निकलें, सीसीटीवी कैमरे की नजर से बच नहीं पाएंगे इन कैमरों का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसमें 45 दिन का डाटा सेव रहेगा। वहीं एएसपी दिनेश कौशल ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि दुकानों पर काम करने वालों का वैरीफिकेशन भी कराएं और दुकानदार 8 से 10 लोगों का ग्रुप भी बनाकर चौकीदार की व्यवस्था भी करें इससे चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा। इस मौके पर कपिल लुधियानी, गुरजीत, संदीप वैश्य, अतुल मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।

Share This News :