Homeव्यापार ,
13 मेगापिक्सल कैमरे वाले लेनेवो जेड2 प्लस की बिक्री शुरू

लेनेवो का नया जेड2 प्लस स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। फिलहाल हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर खरीददारी के लिए अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये निर्धारित की गई है। लेनेवो जेड2 प्लस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस डुअल सिम हैंडसेट में 5 इंच का फुल एचडी (1920*1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट 2.15 गीगाहट्र्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एक खास तरह के एक्टिविटी ट्रैकिंग से लैस है। इसे यू-हेल्थ का नाम दिया गया है। यह शरीरी की कैलोरी और एक्टिव टाइम को ट्रैक करता है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिस्कल फ्रंट कैमरा मौजूद है। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Share This News :