Homeअपना शहर ,खास खबरे,
आनन्दम : शाबाश जे.के. टायर, 100 ट्री गार्ड दिये

ग्वालियर।  à¤œà¥‡.के. टायर बानमोर सदा ही सामाजिक कार्यों में आगे रहा है। अब जे.के. टायर ने जिला कलेक्ट्रेट के पौधों की रक्षा के लिये सुन्दर व आकर्षक 100 ट्री गार्ड अपनी ओर से नि:शुल्क जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये हैं। ए.डी.एम. शिवराज वर्मा ने इसके लिये जे.के. टायर प्रबंधन का आभार माना है। 
ज्ञांतव्य है कि बीते दिवस भारत स्काउट के एक कार्यक्रम में बातचीत में जे.के. टायर के जनरल मैनेजर पी. कुलकर्णी और ए.डी.एम. शिवराज वर्मा मिले, तो वर्मा ने कुलकर्णी से कलेक्ट्रेट पधारने व 1100 पौधों के संदर्भ में जानकारी दी और बताया कि ट्री गार्ड के अभाव में पौधों की सही देखभाल नहीं हो पा रही है। इसलिये हम सहयोग से ट्री गार्ड की कोशिश कर रहे हैं। 
इस पर जे.के. टायर महाप्रबंधक कुलकर्णी ने तत्काल ए.डी.एम. वर्मा को न्यू कलेक्ट्रेट में 100 ट्री गार्ड देने को कहा। आज जिला प्रशासन को यह 100 ट्री गार्ड प्रदान कर दिये गये हैं। अब इन ट्री गार्ड से जिला कलेक्ट्रेट के पौधों की समुचित रक्षा हो सकेगी। जे.के. टायर प्रबंधन इस सराहनीय कार्य के लिये साधुवाद का पात्र है।
वाटर कूलर सेन्ट्रल बैंक ने दिया
जिला कलेक्ट्रेट में एक वाटर कूलर आर.ओ. की सुविधा युक्त लीड बैंक सेन्ट्रल बैंक ने उपलब्ध कराया है।
ए.डी.एम शिवराज वर्मा ने बताया कि इस वाटर कूलर को कलेक्ट्रेट में लगाया जायेगा ताकि अधिकारियों-कर्मचारियों सहित आने वाले लोगों को आर.ओ. का शुद्ध पानी शीतलता के साथ मिल सकेगा।
 

Share This News :