Homeअपना शहर ,खास खबरे,
ए.डी.एम. को लिखा पत्र, प्रशासन हरकत में आया

ग्वालियर। एक किशोरी के पत्र ने आज दिन भर जिला प्रशासन में हड़कम्प मचाये रखा। पत्र मिलते ही संवेदनशील ए.डी.एम. (अपर जिला दंडाधिकारी) शिवराज वर्मा ने नगर निगम आयुक्त व ए.एस.पी. को पत्र भेजकर समुचित कार्रवाई के लिये कहा।
हुआ यूं कि गोल पहाडिय़ा क्षेत्र के सामुदायिक भवन कम्बल केन्द्र के पीछे एक किशोरी छात्रा संगीता चंदेले स्वयं पढऩे के साथ-साथ आसपास की बस्तियों के गरीब छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पढ़ाती है। लेकिन सामुदायिक भवन में बिजली के बल्ब, पंख, टेबिल, कुर्सी यहां तक की टाटपट्टी तक की व्यवस्था नहीं है। वहीं आसपास रहने वाले असामाजिक तत्व छात्राओं को देखकर सीटी बजाते हैं, उन्हें छेड़ते हैं।
इस बात को लेकर संगीता चंदेले ने ए.डी.एम. व आनन्दम विभाग के नोडल अधिकारी शिवराज वर्मा को साहस कर पत्र लिखा और सारी परेशानी का जिक्र किया। यह पत्र मिलते ही ए.डी.एम. वर्मा ने तत्काल सारा मामला समझकर नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर गोल पहाडिय़ा के सामुदायिक केन्द्र में सारी व्यवस्थाएं जुटाने को कहा है। इसी के साथ उन्होंने ए.एस.पी. दिनेश कौशल को पत्र लिखकर तत्काल असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा।
इस संदर्भ में ए.डी.एम. शिवराज वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन सकारात्मक कार्यों के लिये हर समय तैयार है और शिक्षा ग्रहण करने वालों व शिक्षा दान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आने वाली बाधाएं तुरंत दूर की जायेंगी।

Share This News :