Homeअपना शहर ,खास खबरे,
एएसआई के घर से चोरों ने समेटा लाखों का माल

ग्वालियर। ग्वालियर देहात के उटीला थाना क्षेत्र में डीआईजी कार्यालय में पदस्थ एक एएसआई के पैत्रक निवास के घर को निशाना बना अज्ञात चोर करीब 10 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और बंदूक चुरा ले गए। घर पर महिला एएसआई के ससुर सोए थे लेकिन उन्हें वारदात का पता तभी चला जब सुबह उनकी नींद खुली, घर के कई कमरों के ताले टूटे और सामान बिखरा मिला।
ग्वालियर से सटे उटीला पुलिस थाने के पास गांव सोंसा में रहने वाले स्व. हरिओम यादव का मकान है। सोमवार देर रात पिता राधाकृष्ण यादव ने खाना खाया और सो गए। आधी रात के बाद चोर घर के मुख्य दरवाजे को किसी तरह खोल कर अंदर दाखिल हो गए, जबकि राधाकृष्ण बाहर के कमरे में ही सो रहे थे। चोर इस तरह शातिराना अंदाज में घर में घुसे कि उनके रास्ते में ही सो रहे राधाकृष्ण को जरा भी आहट नहीं हुई। चोरों ने इत्मीनान से महिला एएसआई के घर के कमरों में रखे सामान की तलाशी ली और उसकी पत्नी के कमरे में जाकर अलमारी के लॉक तोड़ डाले। इसी अलमारी में और कमरे में रखे एक ट्रंक में रामेंद्र के पत्नी के जेवरात रखे थे। चोरों ने बड़े आराम से करबी 25 तोला सोने और कुछ चांदी के जेवरात हासिल कर लिए। इसी अलमारी में रामेंद्र की लाइसेंसी बंदूक रखी थी, चोर जाते-जाते उस बंदूक को भी ले गए। घर के बाहर निकलते ही चोर भागे तब राधाकृष्ण को आहट हुई और वह जागे लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। मंगलवार को परिजन ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद सीएसपी वाहिनी सिंह आईएएस, पुलिस टीम स्निफर डॉग के साथ मौके पर पहुंची। उल्लेखनीय है कि महिला एएसआई रिंकी यादव के पति हरिओम यादव का निधन होने के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। रिंकी मुरार में रहती हैं। उसके परिवार का रामेन्द्र यादव भी अर्धसैनिक बल में कार्यरत है। फिलहाल चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Share This News :