Homeअपना शहर ,खास खबरे,
तीन शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि और 19 को मिले स्वर्ण पदक

ग्वालियर। संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में तीन शोधार्थी विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि से विभूषित किया गया। इनमें विनोद कटारे को संगीत, पारूल बांदिल को गायन और भारती परमार को ललितकला के क्षेत्र में शोध के लिये पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। ये तीनों विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पहले विद्यार्थी हैं, जिन्हें पीएचडी की उपाधि मिली है। 
दीक्षांत समारोह में पाँच संकायों के वर्ष 2015-16 के कुल 19 विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के स्वर्ण पदक मंच से वितरित किए गए। इनमें 8 स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय द्वारा तथा 11 स्वर्ण पदक दानदाताओं द्वारा दिए गए। इसके अलावा विभिन्न संकायों में प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल करने वाले 112 विद्यार्थियों को उपाधि और लगभग 500 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ देने की घोषणा भी की गई। 
भुवनेश कोमकली के शास्त्रीय गायन ने बांधा समा
दीक्षांत समारोह के समापन सत्र में सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भुवनेश कोमकली देवास का शास्त्रीय गायन हुआ। उन्होंने राग शुद्ध सारंग में बड़ा ख्याल एवं छोटे ख्याल की प्रस्तुति दी। उनके साथ तबले पर ख्यातिनाम युवा तबला वादक रामेन्द्र सिंह सोलंकी ने संगत की। हारमोनियम संगत विवेक जैन द्वारा की गई।

Share This News :