Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
कंगारुओं को चित कर विराट ब्रिगेड ने बजाया डंका, 19 महीने में लगातार 7वीं सीरीज पर कब्जा

टीम इंडिया ने लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत ने यह कारनामा किया है. अजिंक्य रहाणे ने कप्तान के तौर पर अपने पहले ही टेस्ट में जीत का स्वाद चखा. धर्मशाला टेस्ट जीतने के साथ ही अगस्त 2015 में शुरू हुई टीम इंडिया की सीरीज जीत के सफर को और आगे बढ़ाया. वैसे लगातार सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (9) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम संयुक्त रूप से है. भारत ने 2008 और 2010 के दौरान तीन विभिन्न कप्तानों- अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नेतृत्व में पांच लगातार सीरीज जीती थी. 

आंकड़ों में भारत की लगातार सीरीज फतह

1. 2015 श्रीलंका को 2-1 से हराया, 3 मैचों की सीरीज थी

2. 2015-16 द. अफ्रीका को 3-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज थी

3. 2016 वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज थी

4. 2016-17 न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, 3 मैचों की सीरीज थी

5. 2016-17 इंग्लैंड को 4-0 से हराया, 5 मैचों की सीरीज थी

6. 2016-17 बांग्लादेश को 1-0 से हराया, 1 मैच की सीरीज थी

 

7. 2016-17 ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, 4 मैच की सीरीज रही

जानिए, टेस्ट क्रिकेट में लगातार सीरीज जीत के रिकॉर्ड का क्रम

1. इंग्लैंड -9 (1884-1891/92)

2. ऑस्ट्रेलिया -9 (2005/06-2008)

3. ऑस्ट्रेलिया -7 (1945/46-1951/52)

4. ऑस्ट्रेलिया -7 (1956/57-1961)

5. वेस्टइंडीज-7 (1982/83-1985/86)

6. ऑस्ट्रेलिया- 7 (2001/02-2003/04)

7. भारत- 7 (2016/17)

13 में से 7 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा
1996-97 में शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर भारत ने 7वीं बार कब्जा किया है. अब तक कुल 13सीरीज खेले जा चुके हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने पांच सीरीज जीती, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही.

1. 1996-97 : भारत ने 1-0 से सीरीज जीती

2. 1997-98 : भारत ने 2-1 से सीरीज जीती

3. 1999-2000: ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज जीती

4. 2000-01: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती

5. 2003-04 : 1-1 से सीरीज बराबर रही

6. 2004-05 : ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीती

7. 2007-08 : ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज जीती

8. 2008-09 : भारत ने 2-0 से सीरीज जीती

9. 2010-11 : भारत ने 2-0 से सीरीज जीती

10. 2011-12 : ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज जीती

11. 2012-13 : भारत ने 4-0 से सीरीज जीती

12. 2014-15 : ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज जीती

13. 2016-17 : भारत ने 2-1 से सीरीज जीती

Share This News :