Homeखेल ,खास खबरे,
सोशल मीडियाःधौनी की आधार से जुड़ी जानकारी लीक,साक्षी ने मंत्री से कहा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर से आधार कार्ड के प्रमोशन के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी का इस्तेमाल करना उल्टा पड़ गया। इस बात से नाराज धौनी की पत्नी साक्षी धौनी ने मंत्री रविशंकर प्रसाद पर ही सवाल दाग दिये।

ट्विटर के जरिए पूछे सवाल में साक्षी ने मंत्रालय पर धोनी के आधार से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने का आरोप भी लगाया। मामले के तूल पकड़ने पर रविशंकर प्रसाद ने तत्काल साक्षी की शिकायत पर एक्शन लिया और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े एक ट्विटर हैंडल से धोनी के आधार से जुड़ी जानकारी हटवा दी।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को धोनी के आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करवाते हुए एक तस्वीर ट्वीट की थी। इस तस्वीर में धौनी आधार कार्ड के लिए मशीन पर उंगलियों के निशान स्कैन करवा रहे थे।

इस ट्वीट पर जवाब देते हुए धौनी की पत्नी साक्षी सिंह ने लिखा, 'कोई प्राइवेसी बची हुई है या नहीं? आधार कार्ड एप्लीकेशन की जानकारियों को पब्लिक प्रॉपर्टी बना दिया है। निराशाजनक।''

रविशंकर इस पर जवाब देते हुए लिखते हैं, ''नहीं, ये जानकारी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है. क्या मेरे इस ट्वीट से कोई पर्सनल जानकारी बाहर आ रही है.''

 

एक दूसरे ट्वीट में साक्षी ने एक तस्वीर के साथ बताया , ''सर मैं @CSCegov_ हैंडल से ट्वीट की इस तस्वीर के बारे में बात कर रही हूं.''

इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह सूचना मेरे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद। व्यक्तिगत जानकारी साझा करना अवैध है। इसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।

सरकार ने कहा है कि आधार कार्ड के अलावा अन्य पहचान पत्र भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कानून मंत्री ने कहा- यह स्पष्ट किए जाने की जरूरत है कि सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही आधार के इस्तेमाल के जरिए कई गरीबोन्मुख लाभों की आपूर्ति की इजाजत दी है। मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूं कि आधार कल्याणकारी लाभों के लिए अनिवार्य नहीं है।

Share This News :