Homeअपना शहर ,अपना मध्यप्रदेश,
मुख्यमंत्री ने किया दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का शुभारंभ

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश के महान चिंतक पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश सरकार गरीब कल्याण एजेण्डा बनाकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सम्मान से जीने का हक दिलाने के लिये कृत संकल्प है। इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में गरीब मजदूरों को पाँच रूपए में भरपेट भोजन प्रदान करने की महात्वाकांक्षी योजना दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने यह बात आज ग्वालियर जिला मुख्यालय पर योजना का शुभारंभ करते हुए कही। 
कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जयभान सिंह पवैया, राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह, ग्वालियर के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलकर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा चाहती है। इसके लिये सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। इसी भावना से प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का शुभारंभ सामाजिक सहभागिता के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब मजदूरों को पाँच रूपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इसी प्रकार गाँव में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आवासीय पट्टा और शहरों में रहने वाले बेघर लोगों को आवास बनाकर देने का काम सरकार बहुत तेजी से कर रही है। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में प्रारंभ की गई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का संचालन करने वाली वैश्य महासभा को बधाई दी। 
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जन कल्याण के अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना एक नई कड़ी के रूप में जुड़ गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिये मुख्यमंत्री को बधाई दी। 
कार्यक्रम में विधायक भारत सिंह कुशवाह, विधायक भाण्डेर घनश्याम पिरोनिया, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, नगर निगम सभापति राकेश माहौर, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन  à¤®à¤²à¤¯ श्रीवास्तव, आयुक्त नगरीय प्रशासन विवेक अग्रवाल, संभाग आयुक्त एस एन रूपला, आईजी अनिल कुमार, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष, आयुक्त नगर निगम अनय द्विवेदी सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे। 

Share This News :