Homeव्यापार ,
RBI की सलाह: कर्ज माफी से ईमानदार क्रेडिट कल्चर होता है कम- उर्जित

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि कर्ज माफी से ‘नैतिक संकट पैदा’होता है। उन्होंने कहा है कि इससे क्रेडिट कल्चर को नुकसान होता है। उर्जित पटेल के इस बयान को दो दिन पहले यूपी सरकार के 86 लाख किसानों की कर्ज माफी से जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि अब महाराष्ट्र सरकार भी अब किसानों की कर्ज माफी पर विचार कर रही है।

उर्जित पटेल ने मोनेटरी पॉलिसी रिव्यू के बाद गुरुवार को कहा कि मुझे लगता है कि इससे (लोन वेबर स्कीम्स) ईमानदार क्रेडिट कल्चर कमजोर होता है। इससे क्रेडिट सिस्टम पर भी असर पड़ता है। भविष्य में कर्ज लेने वालों द्वारा इसके भुगतान पर भी असर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि कर्ज माफी से टैक्स देने वाले लोगों का पैसा भी कर्ज लेने वालों के पास चला जाता है।

गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार ने चुनावी वादा पूरा करते हुए मंगलवार को पहली कैबिनेट बैठक में लघु एवं सीमांत किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का बड़ा फैसला किया। इससे सभी प्रकार के बैंकों से कर्ज लेने वाले करीब 86.68 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।

इस फैसले से सरकार पर 30,729 करोड़ रुपये का व्ययभार पड़ेगा। इसके अलावा गरीबी अथवा अन्य कारणों से बैंकों का ऋण न चुकता कर पाने वाले सात लाख किसानों के करीब 5630 करोड़ रुपये भी माफ किए गए हैं।

Share This News :