Homeव्यापार ,
भरोसा कायम:निवेश-बचत के लिए देश के 95% लोगों की पहली पसंद बैंक- सर्वे

देश के लोगों में आज भी बैंक में पैसे जमा करना ही पहली पसंद है। यह बात सेबी के सर्वे में साफ हुई है। सर्वे के अनुसार, देश में निवेश-बचत के लिए 95 प्रतिशत परिवार बचत के लिए बैंक में पैसे जमा कराते है।

सर्वे के अनुसार, लोग शेयरों की तुलना में म्यूचुअल फंड में निवेश को तरजीह देते हैं। शहरी क्षेत्र के 15 प्रतिशत से अधिक परिवार सिक्योरिटी (प्रतिभूति) बाजार में निवेश करते हैं। मध्यम आय वर्ग के लोग उच्च आय वर्ग के लोगों से अधिक बचत करते हैं।

शहरों के 10 प्रतिशत से कम परिवार म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। शेयरों में सिर्फ 8.1 प्रतिशत लोग निवेश करते हैं। ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 1.4 प्रतिशत लोग ही म्यूचुअल फंडों-शेयरों की जानकारी रखते हैं।

पूंजीगत लाभ और जीवनस्तर में सुधार के लिए निवेश बढ़ने की प्रमुख वजह है। सरकारी कर्मचारी प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों की तुलना में अधिक निवेश करना चाहते हैं।

Share This News :