Homeव्यापार ,
शेयर बाजारः 30 हजार को छू कर नीचे आया सेंसेक्स, 9200 के पार निफ्टी

नए कारोबारी साल की धमाकेदार शुरुआत शेयर बाजारों में हुई है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन तीस हजार के (30,000) के शानदार स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स ने नीचे का रुख किया और 62 अंक गिर गया। वहीं निफ्टी 9200 के इर्द गिर्द देखा जा रहा है।

सुबह के करीब 10 बज कर 10 मिनट पर सेंसेक्स 41 अंक गिरकर 29868.61 पर कारोबार कर रहा है, जबकि 4.20 अंक गिरकर 9234 पर कारोबार करते देखा गया।

पिछले कारोबारी सेशन में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक 289.72 अंक यानी 0.98 प्रतिशत बढ़कर 29,910.22 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। इससे पहले यह कारोबार की शुरुआत में 29,737.73 अंक पर रहा और कारोबार के दौरान उंचे में 29,926.94 अंक और नीचे में 29,705.72 अंक रहा।

बुधवार को सेंसेक्स में 14 मार्च के बाद एक दिन की सबसे बड़ी वृद्धि भी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स का इससे पहले 29 जनवरी 2015 को 29,681.88 अंक का रिकॉर्ड था। वर्ष के पहले कार्यदिवस में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर बंद हुए। मार्च माह में पीएमआई पांच माह के उच्चस्तर 52.5 अंक पर पहुंच गया। फरवरी में यह 50.7 अंक था। इससे देश के विनिर्माण क्षेत्र में गतिविधियां तेज होने का संकेत मिला है।

Share This News :