Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
जुलाई से फिर बदले जा सकेंगे 500-1,000 के पुराने नोट!

नोटबंदी से लोगों को सबसे ज्‍यादा परेशानी पुराने नोटों को बदलने की थी. जब तक पुराने नोट बदले गए, बैंकों के सामने लंबी कतारें, देर रात तक भीड़, सुबह लंबी लाइनें देखी जा रही थीं.

 

ना जाने कितने ही लोग ऐसे थे, जो लंबी लाइनों के कारण बैंकों तक गए नहीं. अगर आप उनमें से एक हैं और आपके पास 500 या 1,000 के पुराने नोट अब भी हैं, तो आपके लिए अच्‍छी खबर है

खबरों के मुताबिक, जुलाई के अंतिम सप्‍ताह तक सुप्रीम कोर्ट का इस विषय पर फैसला आ सकता है. जिसके बाद लोगों को नोट बदलने का एक और मौका मिल जाएगा.

क्‍या होगा जुलाई में
सुप्रीम कोर्ट गर्मियों की छुट्टियों के बाद यानी जुलाई में तय करेगा कि जो लोग उचित कारणों से पुराने नोट नहीं बदल सके हैं, क्या उनके लिए सरकार को और मौका दिए जाने को कहा जाना चाहिए या नहीं. खुशी की बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ किया है कि अगर ऐसा कोई फैसला लिया जाता है तो वो सभी के लिए होगा.

क्‍यों आदेश कर सकता है कोर्ट
दरअसल, 30 दिसंबर से पहले नोट जमा नहीं कराने के मामले में दर्जनभर से अधिक याचिकाएं कोर्ट के सामने आई हैं. एक याचिका में तो याचिकाकर्ता ने कहा कि वह अपनी 66.80 लाख रुपए की रकम बैंक में केवाईसी नहीं होने से जमा नहीं करा सका है. इसलिए कोर्ट अब इस आशय में लोगों के हित को ध्‍यान में रखते हुए फैसला ले सकता है.

Share This News :