Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
Action में 5 राज्यों की पुलिस:3 संदिग्ध आतंकी अरेस्ट,IS से होने का शक

यूपी एटीएस ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। यूपी एटीएस ने राज्यों की पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर आईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आज सुबह  à¤®à¥à¤‚बई, जालंधर , नरकटियागंज (बिहार), बिजनौर और, मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन किए गए। तीनों संदिग्ध के आईएस से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

इनके अलावा 6 व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। à¤¸à¤¬à¥‚तों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एटीएस के पास यह सूचना थी कि आतंकवादी घटनाएं à¤•à¤°à¤¨à¥‡ के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है जिसके कुछ अति-सक्रिय सदस्य नए सदस्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस, सीआई सेल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।

यूपी के बिजनौर में एटीएस और एसटीएफ ने छापेमारी कर 2 लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई किस कारण की गई है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। बिजनौर के बढ़ापुर कस्‍बे के मोहल्‍ला भजड़ावाला में मस्जिद है। वहीं ये दोनों कार्यरत हैं। मस्जिद में कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के गांव अकबराबाद अलीपुरा निवासी मो. फैजान इमाम के तौर पर, जबकि नगीना थानाक्षेत्र के गांव तुकमापुर निवासी मो. तनवीर मुअज्‍जम के तौर पर कार्यरत है। गुरुवार सुबह 4:30 बजे नमाज के लिए अजान ही हुई थी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे।

Share This News :