Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
टीम इंडिया ने जीती सीरीज और PAK से छीना नंबर-1 का ताज

भारत ने कोलकाता टेस्ट मैच 178 रनों से जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इसके साथ ही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान से टेस्ट में नंबर-1 का ताज भी छीन लिया है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम की दूसरी पारी 197 रनों पर समेट दी।

376 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की ओर से टॉम लाथम के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। लाथम 74 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स ने 24-24 रनों की पारी खेली जबकि ल्यूक रोंकी ने 32 रनों का योगदान दिया।

टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन जबकि भुवनेश्वर कुमार एक विकेट लिया। भुवी ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे।

मैच के चौथे दिन लंच तक कीवी टीम ने बिना विकेट गंवाए 55 रन बना लिए थे। लंच के बाद पहले ही ओवर में आर अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। मार्टिन गप्टिल 24 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

मैच के चौथे दिन टीम इंडिया आठ विकेट पर 227 रनों से आगे खेलते हुए 263 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य था। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

चौथे दिन साहा के साथ भुवनेश्वर कुमार ने पारी को आगे बढ़ाया। भुवी 23 रन बनाकर नील वैगनर की गेंद पर हेनरी निकोल्स को कैच थमा बैठे, इसके बाद मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने। टॉम लाथम ने कैच लपका और तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद शमी को आउट दिया।

मैच की तीसरे दिन रोहित शर्मा (82) और विराट कोहली (45) के अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज फेल रहे। रोहित की पारी के चलते ही भारत मजबूत बढ़त बनाने में कामयाब हो पाया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 316 रन बनाए थे, जवाब में कीवी पारी 204 रनों पर सिमट गई थी। 112 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।

टीम इंडिया अगर कोलकाता टेस्ट मैच जीतती है तो टेस्ट में नंबर-1 टीम बन जाएगी और साथ ही सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। कीवी टीम की तरफ से दूसरी पारी में मैट हेनरी और मिशेल सैंटनर और बोल्ट ने तीन-तीन जबकि नील वैगनर ने एक विकेट लिया।

Share This News :