Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत

लंदन.चैम्पियंस ट्रॉफी के 11वें मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद भारत ने 38 ओवर में 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने 78, विराट कोहली ने 76* और युवराज सिंह ने 23* रन बनाए। ऐसे आउट हुए इंडियन प्लेयर्स...

- टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5.3 ओवर में 23 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (12) आउट हो गए। वे मोर्ने मोर्केल की बॉल पर डिकॉक को कैच दे बैठे।
- दूसरे विकेट के लिए अफ्रीकी टीम को काफी इंतजार करना पड़ा। भारत का दूसरा विकेट 30.1 ओवर में शिखर धवन (78) के रूप में गिरा। जब इमरान ताहिर की बॉल पर उन्हें डुप्लेसी ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 151 रन था।
धवन ने लगाई फिफ्टी
- इस मैच में शिखर धवन ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत की ओर से फिफ्टी लगाई। वे 83 बॉल पर 78 रन बनाकर आउट हुए।
- उन्होंने अपने 50 रन 61 बॉल पर पूरे किए। अपनी इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
- ये धवन के वनडे करियर की 19वीं फिफ्टी रही। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी फिफ्टी थी।
तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
- शिखर धवन ने इस मैच में ICC टूर्नामेंट्स में अपने 1000 हजार रन भी पूरे कर लिए। ये उपलब्धि उन्होंने 16वीं इनिंग के दौरान पाई।
- इसके साथ ही वे सबसे कम इनिंग में ICC मैचों में 1 हजार रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने इतने रन बनाने के लिए 18 इनिंग्स खेली थीं।
विराट ने लगाई फिफ्टी
- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। वे 76* रन पर नॉट आउट रहे।
- विराट ने 101 बॉल की अपनी इनिंग में 7 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। उन्होंने अपने 50 रन 71 बॉल पर पूरे किए थे। ये उनके वनडे करियर की 41वीं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरी फिफ्टी रही।
ऐसी रही थी अफ्रीका की इनिंग
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम भारत की शानदार बॉलिंग और शानदार फील्डिंग के सामने 44.3 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई।
- अफ्रीकी टीम को डिकॉक और अमला ने शानदार ओपनिंग देते हुए पहले विकेट के लिए 105 बॉल पर 76 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डिकॉक और डिविलियर्स ने 40 रन जोड़े।
- दूसरा विकेट गिरते ही टीम लड़खड़ा गई और इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। टीम के आखिरी के 8 बैट्समैन केवल 51 रन जोड़कर आउट हो गए।
- अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 53, डुप्लेसी ने 36 और हाशिम अमला ने 35 रन बनाए। डुमिनी 20* रन बनाकर नॉटआउट रहे।
- भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए, वहीं पंड्या, अश्विन और जडेजा को 1-1 विकेट मिला। तीन बैट्समैन रनआउट हुए।
ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट
- टीम को पहला झटका 17.3 ओवर में आर. अश्विन ने दिया। जब उनकी बॉल पर हाशिम अमला (35) को एमएस धोनी ने कैच कर लिया।
- दूसरा विकेट क्विंटन डिकॉक (53) का रहा। जिन्हें 24.2 ओवर में रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 116 रन था।
दो रन में गिरे दो विकेट
- 28.1 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 140/2 रन था, लेकिन इसके बाद अगले दो रन के अंदर दो बड़े बैट्समैन रन आउट हो गए।
- डिविलियर्स (16) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। 28.2 ओवर में 140 के स्कोर पर एक रिस्की रन लेने की कोशिश में वे रन आउट हो गए।
- टीम के स्कोर में दो रन और जुड़े ही थे कि डेविड मिलर (1) के रूप में चौथा विकेट भी गिर गया। 29.1 ओवर में 142 के स्कोर पर डुप्लेसी के साथ हुई गलतफहमी के बाद मिलर रन आउट हो गए।
- कुछ देर बाद ही 157 के स्कोर पर टीम का पांचवां विकेट भी गिर गया। 33.3 ओवर में हार्दिक पंड्या ने फाफ डुप्लेसी (36) को बोल्ड कर दिया।
- अफ्रीका को छठा झटका जसप्रीत बुमराह ने 167 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने 36.4 ओवर में क्रिस मॉरिस (4) को भुवनेश्वर के हाथों कैच करा दिया।
- जसप्रीत बुमराह ने 40.1 ओवर में अंदिले फेहलुकवायो (4) को lbw करते हुए अफ्रीका का सातवां विकेट गिराया। इस वक्त स्कोर 178 रन था।
हैट्रिक से चूके भुवनेश्वर कुमार
- 43वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर आठवां और नौवां झटका दिया। हालांकि वे हैट्रिक से चूक गए। इस वक्त टीम का स्कोर 184 रन था।
- 42.2 ओवर में उन्होंने कैगिसो रबाडा (5) को धोनी के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली ही बॉल पर नए बैट्समैन मोर्ने मोर्केल (0) को विराट के हाथों कैच करा दिया।
- आखिरी विकेट इमरान ताहिर (1) का रहा, जो 44.3 ओवर में रन आउट हो गए।
- भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। तीन बैट्समैन रनआउट हुए।
डिकॉक ने लगाई फिफ्टी
- मैच में डिकॉक ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 53 रन बनाकर आउट हुए। 72 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 4 चौके भी लगाए।
- ये उनके वनडे करियर की 14वीं फिफ्टी रही। वहीं भारत के खिलाफ पहली फिफ्टी थी।
- डिकॉक को मैच में एक जीवनदान भी मिला था। जब 17.5 ओवर में आर. अश्विन की बॉल पर धोनी ने उनका स्टम्पिंग चांस मिस कर दिया। उस वक्त वे केवल 35 रन पर खेल रहे थे।
साउथ अफ्रीका का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
क्विंटन डिकॉक बो. जडेजा 53 72 4 0
हाशिम अमला कै. धोनी बो. अश्विन 35 54 3 1
फाफ डुप्लेसी बो. पंड्या 36 50 1 0
एबी डिविलियर्स रन आउट (पंड्या/धोनी) 16 12 1 0
डेविड मिलर रन आउट (बुमराह/कोहली) 01 3 0 0
जेपी डुमिनी नॉट आउट 20 41 1 0
क्रिस मॉरिस कै. कुमार बो. बुमराह 4 8 0 0
अंदिले फेहलुकवायो lbw बो. बुमराह 4 11 0 0
कैगिसो रबाडा कै. धोनी बो. भुवनेश्वर 5 8 1 0
मोर्ने मोर्केल कै. कोहली बो. भुवनेश्वर 0 1 0 0
इमरान ताहिर रन आउट (कोहली/धोनी) 1 7 0 0
लंदन.चैम्पियंस ट्रॉफी के 11वें मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद भारत ने 38 ओवर में 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने 78, विराट कोहली ने 76* और युवराज सिंह ने 23* रन बनाए। ऐसे आउट हुए इंडियन प्लेयर्स...

- टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5.3 ओवर में 23 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (12) आउट हो गए। वे मोर्ने मोर्केल की बॉल पर डिकॉक को कैच दे बैठे।
- दूसरे विकेट के लिए अफ्रीकी टीम को काफी इंतजार करना पड़ा। भारत का दूसरा विकेट 30.1 ओवर में शिखर धवन (78) के रूप में गिरा। जब इमरान ताहिर की बॉल पर उन्हें डुप्लेसी ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 151 रन था।
धवन ने लगाई फिफ्टी
- इस मैच में शिखर धवन ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत की ओर से फिफ्टी लगाई। वे 83 बॉल पर 78 रन बनाकर आउट हुए।
- उन्होंने अपने 50 रन 61 बॉल पर पूरे किए। अपनी इनिंग में उन्होंने 12 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
- ये धवन के वनडे करियर की 19वीं फिफ्टी रही। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी फिफ्टी थी।
तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
- शिखर धवन ने इस मैच में ICC टूर्नामेंट्स में अपने 1000 हजार रन भी पूरे कर लिए। ये उपलब्धि उन्होंने 16वीं इनिंग के दौरान पाई।
- इसके साथ ही वे सबसे कम इनिंग में ICC मैचों में 1 हजार रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने इतने रन बनाने के लिए 18 इनिंग्स खेली थीं।
विराट ने लगाई फिफ्टी
- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। वे 76* रन पर नॉट आउट रहे।
- विराट ने 101 बॉल की अपनी इनिंग में 7 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। उन्होंने अपने 50 रन 71 बॉल पर पूरे किए थे। ये उनके वनडे करियर की 41वीं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरी फिफ्टी रही।
ऐसी रही थी अफ्रीका की इनिंग
- टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम भारत की शानदार बॉलिंग और शानदार फील्डिंग के सामने 44.3 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई।
- अफ्रीकी टीम को डिकॉक और अमला ने शानदार ओपनिंग देते हुए पहले विकेट के लिए 105 बॉल पर 76 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डिकॉक और डिविलियर्स ने 40 रन जोड़े।
- दूसरा विकेट गिरते ही टीम लड़खड़ा गई और इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। टीम के आखिरी के 8 बैट्समैन केवल 51 रन जोड़कर आउट हो गए।
- अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 53, डुप्लेसी ने 36 और हाशिम अमला ने 35 रन बनाए। डुमिनी 20* रन बनाकर नॉटआउट रहे।
- भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए, वहीं पंड्या, अश्विन और जडेजा को 1-1 विकेट मिला। तीन बैट्समैन रनआउट हुए।
ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट
- टीम को पहला झटका 17.3 ओवर में आर. अश्विन ने दिया। जब उनकी बॉल पर हाशिम अमला (35) को एमएस धोनी ने कैच कर लिया।
- दूसरा विकेट क्विंटन डिकॉक (53) का रहा। जिन्हें 24.2 ओवर में रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 116 रन था।
दो रन में गिरे दो विकेट
- 28.1 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 140/2 रन था, लेकिन इसके बाद अगले दो रन के अंदर दो बड़े बैट्समैन रन आउट हो गए।
- डिविलियर्स (16) आउट होने वाले तीसरे बैट्समैन रहे। 28.2 ओवर में 140 के स्कोर पर एक रिस्की रन लेने की कोशिश में वे रन आउट हो गए।
- टीम के स्कोर में दो रन और जुड़े ही थे कि डेविड मिलर (1) के रूप में चौथा विकेट भी गिर गया। 29.1 ओवर में 142 के स्कोर पर डुप्लेसी के साथ हुई गलतफहमी के बाद मिलर रन आउट हो गए।
- कुछ देर बाद ही 157 के स्कोर पर टीम का पांचवां विकेट भी गिर गया। 33.3 ओवर में हार्दिक पंड्या ने फाफ डुप्लेसी (36) को बोल्ड कर दिया।
- अफ्रीका को छठा झटका जसप्रीत बुमराह ने 167 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने 36.4 ओवर में क्रिस मॉरिस (4) को भुवनेश्वर के हाथों कैच करा दिया।
- जसप्रीत बुमराह ने 40.1 ओवर में अंदिले फेहलुकवायो (4) को lbw करते हुए अफ्रीका का सातवां विकेट गिराया। इस वक्त स्कोर 178 रन था।
हैट्रिक से चूके भुवनेश्वर कुमार
- 43वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर आठवां और नौवां झटका दिया। हालांकि वे हैट्रिक से चूक गए। इस वक्त टीम का स्कोर 184 रन था।
- 42.2 ओवर में उन्होंने कैगिसो रबाडा (5) को धोनी के हाथों कैच कराया। इसके बाद अगली ही बॉल पर नए बैट्समैन मोर्ने मोर्केल (0) को विराट के हाथों कैच करा दिया।
- आखिरी विकेट इमरान ताहिर (1) का रहा, जो 44.3 ओवर में रन आउट हो गए।
- भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए। वहीं हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। तीन बैट्समैन रनआउट हुए।
डिकॉक ने लगाई फिफ्टी
- मैच में डिकॉक ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 53 रन बनाकर आउट हुए। 72 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 4 चौके भी लगाए।
- ये उनके वनडे करियर की 14वीं फिफ्टी रही। वहीं भारत के खिलाफ पहली फिफ्टी थी।
- डिकॉक को मैच में एक जीवनदान भी मिला था। जब 17.5 ओवर में आर. अश्विन की बॉल पर धोनी ने उनका स्टम्पिंग चांस मिस कर दिया। उस वक्त वे केवल 35 रन पर खेल रहे थे।
साउथ अफ्रीका का स्कोर बोर्डः
बैट्समैन रन बॉल 4 6
क्विंटन डिकॉक बो. जडेजा 53 72 4 0
हाशिम अमला कै. धोनी बो. अश्विन 35 54 3 1
फाफ डुप्लेसी बो. पंड्या 36 50 1 0
एबी डिविलियर्स रन आउट (पंड्या/धोनी) 16 12 1 0
डेविड मिलर रन आउट (बुमराह/कोहली) 01 3 0 0
जेपी डुमिनी नॉट आउट 20 41 1 0
क्रिस मॉरिस कै. कुमार बो. बुमराह 4 8 0 0
अंदिले फेहलुकवायो lbw बो. बुमराह 4 11 0 0
कैगिसो रबाडा कै. धोनी बो. भुवनेश्वर 5 8 1 0
मोर्ने मोर्केल कै. कोहली बो. भुवनेश्वर 0 1 0 0
इमरान ताहिर रन आउट (कोहली/धोनी) 1 7 0 0

Share This News :