Homeखेल ,slider news,
सरफराज ने पाक को सेमीफाइनल में पहुंचाया, अब मुकाबला इंग्लैंड से

कार्डिफ। सरफराज अहमद की कप्तानी पारी (61 नाबाद) से प‍ाकिस्तान सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप 'बी' के महत्वपूर्ण मुकाबले में श्रीलंका पर 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंच गया। निरोशान डिकवेला (73) की उम्दा बल्लेबाजी से श्रीलंका की पारी 49.2 अोवरों में 236 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में पाकिस्तान ने 31 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर जीत दर्ज की। अब 14 जून को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा।

फखर जमान ने अजहर के साथ पाकिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। नुवान प्रदीप ने फखर को गुणरत्ने के हाथों झिलवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 36 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। प्रदीप ने इसके बाद बाबर आजम (10) को पैवेलियन लौटाया। अनुभवी मोहम्मद हफीज 1 रन बनाकर परेरा के शिकार बने। अजहर अली 34 रन बनाकर लकमल के शिकार बने। शोएब मलिक (11) को मलिंगा ने टिकने नहीं दिया तो प्रदीप ने इमद वसीम के रूप में तीसरा शिकार किया। हफीम अशरफ रन आउट हुए और पाक 162 रनों पर 7 विकेट खोकर संकट में आ गया।

इसके बाद सरफराज ने मोहम्मद आमिर (28 नाबाद) के साथ मिलकर 75 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। सरफराज को श्रीलंकाई टीम ने दो जीवनदान दिए। जब वे 38 रनों पर थे तब मलिंगा की गेंद पर मिडऑन पर परेरा ने उनका आसान कैच छोड़ा। इसके बाद सरफराज जब 41 रनों पर थे तब मलिंगा की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी सीकुगे ने स्क्वेयर लेग पर उनका कैच छोड़ा। लकमल की गेंद पर एक रन लेते हुए सरफराज ने वन-डे में आठवीं फिफ्टी पूरी की। सरफराज 79 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 61 और आमिर 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रहे श्रीलंका को पहला झटका जुनैद खान ने दिया जब उन्होंने दानुष्का गुणतिलका (13) को शोएब मलिक के हाथों झिलवाया। कुशल मेंडिस (27 रन) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन हसन अली ने उन्हें बोल्ड कर दिया। दिनेश चांदीमल (0) तो खाता भी नहीं खोल पाए , उन्हें बोल्ड कर डेब्यू मैच खेल रहे फहीम अशरफ ने पहला अंतरराष्ट्रीय वन-डे विकेट हासिल किया।

डिकवेला के साथ कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (39) ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। मो. आमिर ने मैथ्यूज को बोल्ड किया। आमिर ने डिकवेला को सरफराज के हाथों झिलवाकर पाक को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। उन्होंने 4 चौकों की मदद से 73 रन बनाए। इसके बाद असेला गुणरत्ने ने 27 और सुरंगा लकमल ने 26 रन बनाते हुए स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाया। पाकिस्तान के जुनैद खान ने 40 रनों पर 3 और हसन अली ने 43 रनों पर 3 विकेट लिए। मो. आमिर को 2 विकेट मिले।

पाकिस्तान ने श्रीलंंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के अंतिम मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच से पहले एक-दूसरे के सामने ‘करो या मरो’ वाली स्थिति का सामना करना है। यदि वर्षा के कारण मुकाबला नहीं हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा और बेहतर नेट रनरेट के आधार पर श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

- See more at: http://naidunia.jagran.com/sports/cricket-champions-trophy-sarfaraz-guides-pakistan-to-semifinals-now-to-face-england-1197333?utm_source=naidunia&utm_medium=home&utm_content=p1#sthash.tsKCwP5u.dpuf

Share This News :