Homeदेश विदेश ,मनोरंजन ,खास खबरे,
मोदी ने अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट..' की तारीफ की, 11 अगस्त को रिलीज होगी

नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की तारीफ की। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''ये स्वच्छता का संदेश देने की बेहतर कोशिश है। स्वच्छ भारत के लिए सवा करोड़ भारतीयों को एकजुट होकर काम करना होगा।'' नेशनल अवॉर्ड विनर अक्षय ने पिछले महीने मोदी से मुलाकात में अपकमिंग मूवी पर चर्चा की थी। बता दें कि यह एक सटायर मूवी है, जो मोदी सरकार के 'स्वच्छ भारत मिशन' से इंस्पायर है। इसमें टॉयलेट की अहमियत बताई गई है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। मोदी को थैंक्स कहा...

- अक्षय ने सोमवार को फिल्म #ToiletEkPremKatha के ट्रेलर का लिंक मोदी को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा- ''स्वच्छ भारत के लिए मेरी एक कोशिश।'' इसी पर मोदी ने रिप्लाई किया।
- बाद में अक्षय ने पीएम को शुक्रिया अदा किया। ट्वीट में लिखा- ''उम्मीद है कि हम लोगों की सोच बदलने में कामयाब होंगे और सही मायने में अंतर पैदा कर पाएंगे।''
- 9 मई को मोदी से मुलाकात के बाद अक्षय ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, "पीएम से मिला और मौका मिला उन्हें अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के बारे में बताने का। फिल्म का टाइटल सुनकर वो मुस्कुरा दिए और मेरा दिन बन गया।''
रविवार को रिलीज हुआ था ट्रेलर
- 3 मिनट लंबे ट्रेलर में दिखाया गया कि अक्षय भूमि से शादी कर उन्हें अपने घर लाते हैं, लेकिन उनके घर में टॉयलेट नहीं होता, जिसकी वजह से पति-पत्नी और फैमिली में कई तरह की प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं।
- ट्रेलर के लास्ट में अक्षय एक डायलॉग बोलते हैं, 'आशिकों ने तो आशिकी के लिए ताजमहल बना दिया, हम एक संडास ना बना सके'।
- इस मूवी में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। इसके अलावा अनुपम खेर और सना खान भी हैं। वायकॉम मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म के डायरेक्टर नारायण सिंह हैं।
ढाई साल में बने 4 करोड़ टॉयलेट
- मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के पास झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी।
- अभियान का मकसद अगले 5 साल में स्वच्छ भारत का टारगेट हासिल करना है, ताकि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर टारगेट हासिल करने के रूप में मनाया जा सके।
- अभियान के तहत देश के कई इलाकों, खासतौर पर गांवों और शहर की झुग्गी बस्तियों में टॉयलेट बनाने की मुहिम शुरू की गई।
- 5 साल में 11 करोड़ टॉयलेट बनाने का टारगेट रखा गया है। स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट के मुताबिक 2 अक्टूबर 2014 से अब तक देश में करीब 4 करोड़ टॉयलेट बनाए जा चुके हैं।

Share This News :