Homeखेल ,slider news,
IND-PAK के बीच हाईवोल्टेज फाइनल कलः मैच में बन सकते हैं ये 10 रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क.चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच 18 जून को किंगस्टन ओवल में दोपहर 2.30 से खेला जाएगा। मैच में टीम इंडिया जीत की दावेदार मानी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि लीग मैच में भारत पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे चुका है। चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का जीत-हार का रिकॉर्ड 2-2 है। हालांकि, इस हाईवोल्टेज मैच में कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स पाकिस्तान का पलड़ा भारी बता रहे हैं। है। मैच में जीत के साथ विराट बना सकते हैं रिकॉर्ड....

- विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 96 रन का नॉटआउट इनिंग खेली। यदि वो इस मैच में सेन्चुरी लगा देते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा सेन्चुरी लगाने वाले दूसरे इंडियन बन जाएंगे।
- अभी विराट पाकिस्तान के खिलाफ 2 सेन्चुरी लगा चुके हैं और सिद्धू, धोनी, सहवाग, गांगुली, द्रविड़ और अजहर के बराबर हैं। इन सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 सेन्चुरी लगाई हैं। रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 सेन्चुरी लगाई हैं।
7वां आईसीसी फाइनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे युवराज
- युवराज पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने के साथ ही ये खास रिकॉर्ड बना देंगे। युवराज इससे पहले तक आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंकाई जोड़ी कुमार संगकारा तथा महेला जयवर्धने की बराबरी पर थे, जिन्होंने छह-छह बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल खेले थे।
- युवराज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में चैम्पियंस ट्रॉफी से ही की थी। तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। वो 2002 में चैम्पियंस ट्राफी में संयुक्त रूप से विजेता रही भारतीय टीम में भी शामिल थे।
- इसके अलावा युवी 2003 वर्ल्ड कप फाइनल, 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल, 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुके हैं।
नहीं बदलेगी टीम इंडियाः
- फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम नहीं बदलने की बात कही है। विराट के अनुसार, ‘मुझे नहीं लगता कि टीम में कुछ भी बदलने की जरूरत है।’ बता दें कि पूर्व इंडियन क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भी विराट को फाइनल में टीम न बदलने की सलाह दी है। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में टीम में सिर्फ एक बदलाव किया था। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में हार के बाद उमेश यादव की जगह आर. अश्विन को टीम में शामिल किया गया था।
पाक टीम में हो सकती है आमिर की वापसीः
- पाकिस्तान के फास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर फाइनल के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। आमिर ने शुक्रवार को ओवल में ट्रेनिंग सेशन पूरा किया और उनके फाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में चुने जाने की उम्मीद है। आमिर को पीठ में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल से बाहर रहना पड़ा था। वह टॉस से ठीक पहले फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके थे।
- सेमीफाइनल में दूसरे फास्ट बॉलर रूम्मन रईस को वनडे डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने 2 विकेट निकाले थे। वहीं, आमिर की वापसी से पाकिस्तानी टीम में चयन को लेकर माथापच्ची होगी। हालांकि, आमिर को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो लीग मैच में कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने दो विकेट निकाले और 28 रन का अहम योगदान भी दिया था।
भारत-पाक के बीच हुए 11 फाइनल
- भारत और पाकिस्तान के बीच (वनडे और टी20 मिलाकर) 11 फाइनल हो चुके हैं, जिनमें 4 भारत और 7 पाकिस्तान ने जीते हैं। इनमें से 4 फाइनल भारत ने शारजाह में हारे हैं। रविवार को होने वाला मैच 12वां फाइनल होगा।
लीग राउंड मेंपाकिस्तानकी परफॉर्मेंस
खिलाफ रिजल्ट कहां कब
भारत भारत 124 रन से जीता बर्मिंघम 4 जून
साउथ अफ्रीका पाकिस्तान 19 रन से जीता बर्मिंघम 7 जून
श्रीलंका पाकिस्तान 3 विकेट से जीता कार्डिफ 12 जून
इंग्लैंड (सेमीफाइनल) पाकिस्तान 8 विकेट से जीता कार्डिफ 14 जून
लीग राउंड मेंइंडियाकी परफॉर्मेंस
खिलाफ रिजल्ट कहां कब
पाकिस्तान भारत 124 रन से जीता बर्मिंघम 4 जून
श्रीलंका श्रीलंका 7 विकेट से जीता ओवल 8 जून
साउथ अफ्रीका भारत 8 विकेट से जीता ओवल 11 जून
बांग्लादेश (सेमीफाइनल) भारत 9 विकेट से जीता बर्मिंघम 15 जून
इंडिया के की-प्लेयर्सःविराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान के की-प्लेयर्सः अजहर अली, फखर जमान, सरफराज अहमद, बाबर आजम, हसन अली, जुनैद खान।

Share This News :