Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनलः भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच आज, थोड़ी देर में होगा टॉस

लंदन. भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच आज लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 02.30 बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट हिस्ट्री में ये पहला मौका है जब 50 ओवर वाले किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। इस वजह से क्रिकेट फैन्स के बीच इस मैच को लेकर क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। नहीं बदलेगी टीम इंडिया...

- फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम नहीं बदलने की बात कही है। विराट के अनुसार, ‘मुझे नहीं लगता कि टीम में कुछ भी बदलने की जरूरत है।’ बता दें कि पूर्व इंडियन क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने भी विराट को फाइनल में टीम न बदलने की सलाह दी है। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में टीम में सिर्फ एक बदलाव किया था। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में हार के बाद उमेश यादव की जगह आर. अश्विन को टीम में शामिल किया गया था।
- इस चैम्पियंस ट्रॉफी के लीग राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। ये आईसीसी टूर्नामेंटों में पाक पर टीम इंडिया की लगातार 7वीं जीत थी।
फाइनल खेलते ही भारत बनाएगा रिकॉर्ड
- पिछले 6 साल के दौरान भारत ने चौथी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की है।
- भारतीय टीम चौथी बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। इस मैच को खेलते ही वो सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली टीम बन जाएगी। वेस्ट इंडीज तीन बार खिताबी मैच खेल चुकी है।
ICC इवेंट में भारत का पलड़ा है भारी

- आईसीसी टूर्नामेंट हिस्ट्री (टी20 और वनडे) में दोनों टीमें 15 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से 13 बार भारत और 2 बार पाकिस्तान जीता है। भारत की 13 जीत में वर्ल्ड टी20 (2007) का टाई रहा मुकाबला भी शामिल है, जिसमें भारत बॉल आउट में जीता था।

Share This News :