Homeमनोरंजन ,
'मुन्ना माइकल' है मनोरंजन का अच्छा पैकेज

किसी भी कमर्शियल फिल्म की सबसे बड़ी चुनौती होती है कि प्रिडिक्टेबल स्टोरी होने के बावजूद भी एक एंगेजिंग फिल्म बनाना। एेसा करने में डायरेक्टर सब्बीर खान पूरी तरह सफल हुए हैं। फिल्म ''मुन्ना माइकल'' की कहानी माइकल जैक्सन के एक एेसे फैन की है जो उसे भगवान की मानता है। मुन्ना का काम छोटे क्लब्स में चैम्पियंस को हराकर पैसा कमाना है। यही उसकी रोजी-रोटी है। एेसे में डांस उसको कैसे दूसरे शहरों में लेकर जाता है यह बखूबी दिखाया गया है। दिल्ली में मुन्ना की मुलाकात नवाजुद्दीन सिद्दीकी से होती है जो एक फौजी की भूमिका में हैं। नवाज दिल्ली में है। यह फौजी एक क्लब डांसर से प्यार करता है जिसका नाम है डॉली है। डॉली को इम्प्रेस करने के लिए फौजी अपने दोस्त टाइगर का सहारा लेता है। और आगे किस तरह प्यार परवान चड़ता है फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। खास बात कि यह फिल्म इन तीनों के जीवन में डांस फैक्टर कितना महत्वपूर्ण है यह दर्शाती है। इसी ताने-वाने पर बुनी गई है ये फिल्म 'मुन्ना माइकल'।

Share This News :