Homeराज्यो से ,व्यापार ,slider news,
शेयर बाजार में बहार: पहली बार सेंसेक्स 35,000 के पार, निफ्टी भी 10700 से ऊपर

मुंबई: à¤¶à¥‡à¤¯à¤° बाजार ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है और नया रिकॉर्ड बनाते हुए 35,000 के पार चला गया है. एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बावजूद आईटी, बैकिंग और आटो शेयरों में तेजी की बदौलत सेंसेक्स में ये रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई.

 

अभी भी सेंसेक्स 35000 के ऊपर चल रहा है. à¤¸à¥‡à¤‚सेक्स 265 अंकों की मजबूती के साथ 35042 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. दूसरी तरफ निफ्टी में भी तेज़ी देखी जा रही है. निफ्टी 10,760 के आंकड़े को पार कर गया है.

 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच 85 अंक से ज्यादा सुधरकर 35,000 अंक पर पहुंच गया. कल के कारोबारी सत्र में इसमें 72.46 अंक की गिरावट देखी गई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में आज 21.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,722.20 अंक पर खुला.

 

ब्रोकरों का कहना है कि निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतते हुए चुनिंदा खरीद और विदेशी निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से शेयर बाजार मजबूत हुआ है. निवेशकों द्वारा सौदे बढ़ाने से इंफोसिस और टीसीएस के शेयर 2.24 प्रतिशत तक चढ़े. शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक के शेयर 2.63 प्रतिशत तक बढ़े जबकि बजाज आटो में 1.42 प्रतिशत की तेजी देखी गई.

 

एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.51 प्रतिशत गिरा जबकि जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.43 प्रतिशत फिसला. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.01 प्रतिशत तक गिरा.

Share This News :