Homeव्यापार ,
सेंसेक्स 1200 अंक धड़ाम, निफ्टी भी 300 अंक नीचे

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन   à¤¶à¥‡à¤¯à¤° बाजार à¤¨à¥‡ भारी गिरावट के साथ शुरुआत की. अमेरिकी बाजार डाउ जोन्स के 6 साल में सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद होने का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा. मंगलवार को सेंसेक्स ने जहां 1200 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की. वहीं, निफ्टी भी 300 अंकों कीक गिरावट के साथ खुला.बजट के बाद लगातार शेयर बाजार में गिरावट का दौर बना हुआ है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स लगाए जाने से बाजार में गिरावट बनी हुई है.फिलहाल सेंसेक्स 1046.88 अंकों की गिरावट के साथ 33,681.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी फिलहाल 10343 के स्तर पर है. इसमें 323.55 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.

Share This News :