Homeमनोरंजन ,प्रमुख खबरे,slider news,
ऐसा था श्रीदेवी का फिल्मी करियर, शुरुआत में नहीं बोल पाती थीं हिंदी

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. दुबई में आखि‍ार सांस ली. श्रीदेवी एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. वहां हार्ट अटैक आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौत हो गई. जानें उनके बारे में कुछ खास बातें.  

चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने हाल ही में मॉम फिल्म में अहम रोल निभाया था. फिल्मों से कुछ सालों तक दूर रहने के बाद साल 2012 में इंग्लिश विंग्लिश मूवी से उन्होंने कमबैक कर पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी.

 

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु के शिवकासी में पैदा हुआ. बचपन से ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी. 4 साल की उम्र में 1967 में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.  

 

बात अगर श्रीदेवी की फिल्मों की जाए तो, खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मे उनके नाम है. इसके अलावा हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, औलाद, हीर रांझा, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई जैसी यादगार फिल्मों में भी वह अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं.

 

श्रीदेवी के पिता वकील थे. उनकी एक बहन और दो सौतेले भाई हैं. बहन का नाम- श्रीलता. भाईयों के नाम आनंद और सतीश हैं.  

 

साल 1996 में उनकी शादी बॉलीवुड के नामी फिल्म प्रोड्यूसर बॉनी कपूर से हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं- जाह्नवी और खुशी कपूर.  

 

साल 1979 में उनकी पहली फिल्म आई जिसका नाम 'सोलवां सावन' था. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली. यह उस साल की ब्लॉकस्बस्टर फिल्म थी.  

फिल्म ' हिम्मतवाला' के बाद साल 1989 में 'चालबाज' फिल्म आई. जिसमें श्रीदेवी दोहरी (डबल रोल) भूमिका में नजर आई थीं जो कि 80 के दशक की आइकॉनिक मूवीज में से एक है. इस फिल्म के लिए उन्हें फेयर सर्वश्रेठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.  

बोनी कपूर के शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से अपनी दूरी बना ली थी. लेकिन इस दौरान वह कई टीवी शोज में अपीयरेंस  देती रहीं.   

श्रीदेवी ने अब तक लगभग 300 फिल्मों में काम किया हैं. इनमें, हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्में शामिल हैं.

श्रीदेवी की बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो, जिसमें सोलवां सावन, सदमा, हिम्मतवाला, जाग उठा इंसान, अक्लमंद, इन्कलाब, तोहफा, सरफरोश, बलिदान, नया कदम, नगीना, घर संसार, मकसद, सुल्तान, आग और शोला, भगवान, आखरी रास्ता, जांबाज, वतन के रखवाले, जवाब हम देंगे, औलाद, नजराना, कर्मा, हिम्मत और मेहनत, मिस्टर इंडिया, निगाहें, जोशीले ,गैर कानूनी, चालबाज, खुदा गवाह, लम्हे, हीर रांझा, चांदनी, रूप की रानी चोरों का राजा, चंद्रमुखी, चांद का टुकड़ा, गुमराह, लाडला, आर्मी, जुदाई, हल्ला बोल, इंग्लिश विंग्लिश और मॉम आदि श्रीदेवी की यादगार फिल्में शामिल हैं.  

 

Share This News :