Homeमनोरंजन ,प्रमुख खबरे,slider news,
काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ का गाना हुआ रिलीज, मां का खतरनाक अवतार देख नायसा देवगन ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘मां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का गाना ‘काली शक्ति’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें काजोल का बेहद दमदार और शक्तिशाली अवतार देखने को मिल रहा है। इस गाने को दिग्गज सिंगर उषा उत्थुप ने गाया है और इसमें काजोल देवी काली की शक्ति को समेटे हुए एक मां के रूप में अपनी बेटी को बचाने के लिए अंधकार से लड़ती नजर आती हैं।

नायसा का रिएक्शन

गाने में काजोल की परफॉर्मेंस को फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन सबसे मजेदार और वायरल रिएक्शन आया है उनकी बेटी नायसा देवगन का। नायसा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाने की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “जब वो काम से घर लौटती हैं और सो रही होती हूं @kajol।” इस मजेदार कमेंट के साथ उन्होंने अपनी मां के इंटेंस लुक पर ह्यूमर का तड़का लगाया। काजोल ने भी अपनी बेटी की इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, “Definitely my daughter,” और साथ में हंसने वाले इमोजी लगाए।

फिल्म ‘मां’ की कहानी

यह फिल्म एक मां की कहानी है, जो अपनी बेटी को एक शापित गांव की दुष्ट ताकतों से बचाने के लिए देवी काली की शक्ति से लड़ती है। इस फिल्म में हॉरर और मिथोलॉजी का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा।

कास्ट और रिलीज डेट

काजोल के अलावा फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, गोपाल सिंह, जतिन गुलाटी, यानिया भारद्वाज जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 27 जून 2025 को हिंदी, तमिल, तेलुगू और बांग्ला में रिलीज होगी।

Share This News :