Homeव्यापार ,
MPPEB ने निकाली 2714 वैकेंसीज, इन पदों पर हो रही हैं भर्तियां

भोपाल। à¤•à¤‚बाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2018 के माध्यम से 2714 वैकेंसी को भरने के लिए एमपी व्यापमं भर्ती 2018 आवेदन प्रक्रिया मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB), भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in à¤ªà¤° शुरू हुई है। इसके लिए स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर और कई दूसरे पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी परीक्षा 28 और 29 जुलाई को होगी।

कुल पद-

2714

पदों का नाम- 

 

असिस्टेंट ग्रेड III- 822

स्टेनो-टाइपिस्ट- 68

स्टेनोग्राफर- 38

 

कंप्यूटर ऑपरेटर- 5

डेटा एंट्री ऑपरेटर- 1

 

असिस्टेंट- 45

असिस्टेंट डेटा एंट्री ऑपरेटर- 45

 

एपीसीडी-21

रिकॉर्ड टेक्नीशियन- 1

 

डीसीसी कोडर- 1

डॉक्यूमेंट लिस्ट- 1

 

रिकॉर्ड क्लर्क- 19

कोडिंग क्लर्क- 2

 

गार्डन सुपरवाइजर- 18

असिस्टटेंट रिवेन्यू ऑफिसर- 80

 

जूनियर असिस्टेंट विलेज एक्सटेंशन ऑफिसर- 2

ट्रेसर- 1

 

लैबोरेट्री असिस्टेंट- 3

शैक्षणिक योग्यता

 

शैक्षणिक योग्यता संबंधी निर्देशों को यहां ध्यानपूर्वक पढ़ लें:

peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2018/Group_04_Rule_Book_2018.pdf

आयु सीमा

18-40 साल

चयन प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

MPPEB Recruitment 2018 के लिए ऐसे करें अप्लाई 

 

- ऑफिशियल वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाएं।

Share This News :