सूजी वेज कटलेट

सूजी- 1 कप
शिमला मिरà¥à¤š- ½ कप (बारीक कटी हà¥à¤ˆ)
गाजर- ½ कप (कदà¥à¤¦à¥‚कस की हà¥à¤ˆ)
फूलगोà¤à¥€- ½ कप (बारीक कटी हà¥à¤ˆ)
मैदा- 2 टेबल सà¥à¤ªà¥‚न
हरा धनिया- 3 से 4 टेबल सà¥à¤ªà¥‚न (बारीक कटा हà¥à¤†)
हरी मिरà¥à¤š- 2 (बारीक कटी हà¥à¤ˆ)
अदरक का पेसà¥à¤Ÿ- 1 छोटी चमà¥à¤®à¤š
नमक- 1 छोटी चमà¥à¤®à¤š या सà¥à¤µà¤¾à¤¦à¤¾à¤¨à¥à¤¸à¤¾à¤°
काली मिरà¥à¤š- ¼ छोटी चमà¥à¤®à¤š (दरदरी कà¥à¤Ÿà¥€ हà¥à¤ˆ)
बà¥à¤°à¥‡à¤¡ कà¥à¤°à¤®à¥à¤¬à¤¸- 2 सà¥à¤²à¤¾à¤‡à¤¸ के
तेल- तलने के लिà¤
विधि - How to make Rava Cutlets
सूजी और सबà¥à¤œà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ का डोह तैयार कीजिà¤
कढ़ाही में 2 छोटी चमà¥à¤®à¤š तेल डालकर गरम कर लीजिà¤. तेल के गरम होते ही, कढ़ाही में अदरक का पेसà¥à¤Ÿ और हरी मिरà¥à¤š डालकर थोड़ा सा à¤à¥‚न लीजिà¤. इसके बाद, कढ़ाही में फूलगोà¤à¥€, गाजर और शिमला मिरà¥à¤š à¤à¥€ डाल दीजिठऔर सबà¥à¤œà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को 1 से 1.5 मिनिट तक हलà¥à¤•à¤¾ सा à¤à¥‚न लीजिà¤.
सबà¥à¤œà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को à¤à¥‚नने के बाद, कढ़ाही में 2 कप पानी और ¾ छोटी चमà¥à¤®à¤š या सà¥à¤µà¤¾à¤¦à¤¾à¤¨à¥à¤¸à¤¾à¤° नमक डाल दीजिठऔर मिकà¥à¤¸ कर लीजिà¤. कढ़ाही को ढक दीजिठताकि पानी में जलà¥à¤¦à¥€ से उबाल आ जाà¤. पानी में अचà¥à¤›à¥‡ से उबाल आने के बाद, इसमें सूजी डालकर मिला लीजिठऔर गैस बंद कर दीजिà¤. तैयार डोह को 5 मिनिट के लिठढककर रख दीजिà¤.
मैदा का घोल बनाइà¤
मैदा में थोड़ा सा पानी डाल लीजिठऔर à¤à¤•à¤¦à¤® चिकना होने तक घोल लीजिà¤. फिर, इसमें थोड़ा सा पानी और डालकर पतला कर लीजिà¤. 4 से 5 टेबल सà¥à¤ªà¥‚न पानी से इतनी मातà¥à¤°à¤¾ का रनिंग कनà¥à¤¸à¤¿à¤¸à¥à¤Ÿà¥‡à¤¨à¥à¤¸à¥€ का मैदा का घोल तैयार हो गया है. घोल में ¼ छोटी चमà¥à¤®à¤š नमक और काली मिरà¥à¤š पाउडर डालकर मिकà¥à¤¸ कर लीजिà¤.
5 मिनिट बाद, कढ़ाही से ढकà¥à¤•à¤¨ हटाइठऔर डोह को चमचे से थोड़ा सा चला लीजिà¤. डोह में थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिकà¥à¤¸ कर लीजिà¤. डोह को à¤à¤• अलग पà¥à¤¯à¤¾à¤²à¥‡ में निकाल लीजिठताकि यह जलà¥à¤¦à¥€ से ठंडा हो जाà¤.
कटलेटà¥à¤¸ को आकार दीजिà¤
डोह के ठंडा होने के बाद, हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लीजिठऔर पà¥à¤¯à¤¾à¤²à¥‡ में से थोड़ा सा डोह निकाल लीजिà¤. इसे हाथों से हलà¥à¤•à¤¾-हलà¥à¤•à¤¾ दबाव देकर गोल-गोल लडà¥à¤¡à¥‚ की तरह बांध लीजिà¤. लडà¥à¤¡à¥‚ को दबाकर चपटा कर लीजिठऔर कटलेट का आकार दे दीजिà¤. कटलेट को थोड़ा पतला ही रखिठकà¥à¤¯à¥‹à¤‚कि पतले कटलेटà¥à¤¸ जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ करारे बनते हैं.
चौकोर कटलेट बनाने के लिà¤, कटलेट को पतला करने के बाद, उंगलियों के बीच लगाकर चौकोर आकार दे दीजिà¤. इसी तरह से सारे चौकोर कटलेटà¥à¤¸ बनाकर तैयार कर लीजिà¤. कटलेट को ओवल आकार देने के लिà¤, डोह को पहले बाइनà¥à¤¡ कर लीजिà¤, गोल कर लीजिठऔर फिर हाथ से दबाकर ओवल बना लीजिà¤. इसी पà¥à¤°à¤•à¤¾à¤°, बाकी ओवल आकार के कटलेटà¥à¤¸ à¤à¥€ बना लीजिà¤.
कटलेटà¥à¤¸ पर बà¥à¤°à¥‡à¤¡ कà¥à¤°à¤®à¥à¤¬à¤¸ लपेटिà¤
कटलेटà¥à¤¸ को बà¥à¤°à¥‡à¤¡ कà¥à¤°à¤®à¥à¤¬à¤¸ से लपेटने के लिà¤, कटलेट को उठाइठऔर पहले मैदा के घोल में डिप कीजिà¤. फिर, इसे बà¥à¤°à¥‡à¤¡ कà¥à¤°à¤®à¥à¤¬à¤¸ से लपेट लीजिà¤. इसी à¤à¤¾à¤‚ति, सà¤à¥€ कटलेटà¥à¤¸ को बà¥à¤°à¥‡à¤¡ कà¥à¤°à¤®à¥à¤¬à¤¸ से लपेटकर तैयार कर लीजिà¤.
कटलेटà¥à¤¸ तलिà¤
कढ़ाही में परà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¥à¤¤ मातà¥à¤°à¤¾ में तेल डालकर गरम कर लीजिà¤. कटलेटà¥à¤¸ तलने से पहले तेल को चैक कर लीजिठकि यह सही से गरम हà¥à¤† या नही. कढ़ाही के थोड़ा ऊपर हाथ ले जाइà¤. अगर हाथ पर गरà¥à¤®à¤¾à¤¹à¤Ÿ महसूस हो रही है, तो तेल अचà¥à¤›à¥‡ से गरम हो गया है. अब, कटलेट को हाथ से हलà¥à¤•à¤¾ सा दबाइठताकि इस पर लगाठहà¥à¤ बà¥à¤°à¥‡à¤¡ कà¥à¤°à¤®à¥à¤¬à¤¸ ठीक से चिपक जाà¤à¤‚. फिर, मधà¥à¤¯à¤® आंच पर कढ़ाही में कटलेट तलने के लिठडाल दीजिà¤. इसी à¤à¤¾à¤‚ति à¤à¤• बार में जितने कटलेटà¥à¤¸ कढ़ाही में आ जाà¤, उतने कटलेटà¥à¤¸ डालकर गोलà¥à¤¡à¤¨ बà¥à¤°à¤¾à¤‰à¤¨ होने तक पलट-पलटकर फà¥à¤°à¤¾à¤¯ कर लीजिà¤.
तले हà¥à¤ कटलेटà¥à¤¸ को नैपकिन पेपर बिछाई हà¥à¤ˆ पà¥à¤²à¥‡à¤Ÿ में निकाल लीजिà¤. कटलेटà¥à¤¸ को कढ़ाही से निकालते समय कलछी के ऊपर ही कढ़ाही के किनारे तिरछा करके रोक लीजिठताकि इनमें से अतिरिकà¥à¤¤ तेल कढ़ाही में वापस चला जाà¤. सà¤à¥€ कटलेटà¥à¤¸ को इसी तरह तलकर तैयार कर लीजिà¤. à¤à¤• बार के कटलेटà¥à¤¸ फà¥à¤°à¤¾à¤¯ होने में तकरीबन 5 मिनिट लग जाते हैं.
ऊपर से à¤à¤•à¤¦à¤® करारे और अंदर से बिलà¥à¤•à¥à¤² नरम सूजी के कटलेटà¥à¤¸ तैयार हैं. इनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ हरे धनिये की चटनी, टमैटो केचअप या मनपसंद चटनी के साथ सरà¥à¤µ कीजिठऔर गरमागरम खाइà¤.
20 कटलेटà¥à¤¸ बनाने के लिठपरà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¥à¤¤
सà¥à¤à¤¾à¤µ
आप अपनी पसंद और उपलबà¥à¤§à¤¤à¤¾ के अनà¥à¤¸à¤¾à¤° सबà¥à¤œà¤¿à¤¯à¤¾à¤‚ जैसे कि पतà¥à¤¤à¤¾à¤—ोà¤à¥€, मशरूम, बेबी कॉरà¥à¤¨ या कॉरà¥à¤¨ के दाने à¤à¥€ डाल सकते हैं.
घोल में à¤à¤• साथ जà¥à¤¯à¤¾à¤¦à¤¾ पानी मत डालिà¤, वरना घोल की गà¥à¤ लियां समापà¥à¤¤ करने में अधिक समय लग जाता है
कटलेटà¥à¤¸ बनाने के लिà¤, मोटी या बारीक किसी à¤à¥€ सूजी का इसà¥à¤¤à¥‡à¤®à¤¾à¤² कर सकते हैं.
कटलेट का साइज आप अपनी इचà¥à¤›à¤¾à¤¨à¥à¤¸à¤¾à¤° छोटा या बड़ा रख सकते हैं. इनका आकार à¤à¥€ गोल, चौकोर या ओवल अपनी पसंद से बना सकते हैं.
बà¥à¤°à¥‡à¤¡ कà¥à¤°à¤®à¥à¤¬à¤¸ बनाने के लिà¤, 2 से 3 बà¥à¤°à¥‡à¤¡ तोड़कर मिकà¥à¤¸à¤° जार में डाल दीजिठऔर गà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤¨à¥à¤¡ कर लीजिà¤.
पारà¥à¤Ÿà¥€ के लिठकटलेटà¥à¤¸ तैयार कर रहे हैं, तो पहले कटलेटà¥à¤¸ को बनाकर मैदा के घोल में डिप करके बà¥à¤°à¥‡à¤¡ कà¥à¤°à¤®à¥à¤¬à¤¸ में लपेटकर फà¥à¤°à¤¿à¤œ में रख सकते हैं और पारà¥à¤Ÿà¥€ के समय गरमागरम तलकर परोस सकते हैं.
पानी को हमेशा नाप कर रखे. सूजी 1 कप है, तो सबà¥à¤œà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ में 2 कप पानी डालें.
कटलेटà¥à¤¸ तलते समय तेल को अचà¥à¤›à¤¾ गरम करें. आंच मधà¥à¤¯à¤®-तेज या तेज रखें.