Homeव्यापार ,
सेंसेक्स पहली बार 37800 के पार, निफ्टी भी सबसे उच्च स्तर 11428 पर पहुंचा

मुंबई. à¤¶à¥‡à¤¯à¤° बाजार की शुरुआत सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर हुई। सेंसेक्स 37,714.70 के स्तर पर खुला और 37,805.25 तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी ने 11,401.50 से शुरुआत कर अब तक के सबसे उच्च स्तर 11,427.65 को छू लिया। सेंसेक्स का पिछला इंट्रा-डे हाई 37,711.87 है, जो इसने एक अगस्त को छुआ था। निफ्टी ने भी उसी दिन 11,390.55 का हाई बनाया था।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू, बैंकिंग, हेल्थकेयर, मेटल, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी, टेक, ऑटो, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में सोमवार को 1% से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई।

बैंक निफ्टी पहली बार 27,900 के पार : à¤¸à¤°à¤•à¤¾à¤°à¥€ और निजी बैंकों के शेयरों में खरीदारी से बैंक निफ्टी पहली बार 27,900 के पार पहुंचा। बड़ी कंपनियों के शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त दर्ज की जा रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.64% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.62% उछला। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.79% तेजी आई।

बाजार में तेजी की वजह : à¤•à¤¾à¤°à¥‹à¤¬à¤¾à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ के मुताबिक, घरेलू निवेशकों की खरीदारी और रुपए में सुधार से बाजार में उछाल आया। डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 6 पैसे मजबूत होकर 68.54 पर आ गया। एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत मिले। हॉन्गकॉन्ग का हेंगेसेंग 1.3% और जापान के निक्केई में 0.4% तेजी आई। ऑस्ट्रेलियाई बाजारों में भी 0.75% बढ़त देखी गई। अमेरिका का डाओ जोंस शुक्रवार को 0.54% ऊपर बंद हुआ।

Share This News :