Homeमनोरंजन ,खास खबरे,वायरल न्यूज़,
कराची के नहीं हैं गब्बर के हमशक्ल, ये है वायरल फोटो की हकीकत

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें फिल्म शोले के पॉपुलर किरदार गब्बर सिंह के लुक वाले एक शख्स को दिखाया गया है. बताया गया कि ये कराची की तस्वीरें हैं, जहां गब्बर का हमशक्ल शॉपिंग कर रहा है.

दरअसल, इन तस्वीरों की सच्चाई कुछ और है. बंगाली न्यूज पोर्टल 24x7 ने इन तस्वीरों पर एक स्टोरी की, जिसमें बताया गया है कि ये तस्वीरें पाकिस्तान स्थ‍ित कराची की नहीं, बल्क‍ि कोलकाता के बड़े बाजार की है. एक फेसबुक यूजर ने ये तस्वीरें 28 जुलाई को शेयर की थी, जिनके साथ उन्होंने बताया था कि ये तस्वीरें कोलकाता स्थ‍ित दक्ष‍िणेश्वर मंदिर के बाहर की हैं. मंदिर के बाहर गब्बर के हमशक्ल कुछ शॉपिंग कर रहे हैं. तस्वीरों के पीछे भी बोर्ड पर बंगाली में कुछ लिखा दिखाई दे रहा है.

.

जब इस नकली गब्बर को लोगों ने देखा तो उन्हें घेर लिया. वे अपनी पहचान बचाने से बचते हैं. जब उनसे नाम पूछा गया तो कहने लगे, "मेरा नाम जानकर आप क्या करेंगे, गब्बर का नाम जानने के लिए काफी हिम्मत होनी चाहिए." वे दर्शन के लिए मंदिर की लाइन में भी लगे और उन्होंने मजाक में कहा, ''लाइन में कितने आदमी हैं रे.''

 à¤—ब्बर के हमशक्ल के लोगों ने फोटो कैमरे में कैद कर लिए और पिछले एक हफ्ते से ये वायरल हो रहे हैं. इन्हें  कराची का बताया जा रहा है. इस पर #GabbarIsBack भी चल रहा है. लेकिन अब हकीकत कुछ अौर समने आई है. बता दें कि अमजद खान ने फिल्म शोले में डकैत गब्बर सिंह का पॉपुलर किरदार निभाया था. इसके बाद न सिर्फ ये किरदार बल्क‍ि इसके डायलॉग भी काफी मशहूर हुए.

 

Share This News :