Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,
फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी, कहा- PM मोदी की पहल सराहनीय

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अमेरिकी राषट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस बयान का समर्थन किया है कि जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मामले को सुलझाने के लिए मदद मांगी थी. हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात का खंडन किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रम्प से कश्मीर मुद्दे पर कुछ ऐसा कहा है.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पीएम मोदी ने कश्मीर मामले पर राष्ट्रपति ट्रम्प से बातचीत की और कहा कि कश्मीर का मामला जटिल है. अगर ऐसे में मदद आती है, तो यह अच्छा होगा. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं कि वे भी चाहते हैं कि इस मुद्दे को हर हाल में सुलझाया जाए. इससे भारत और पाकिस्तान के बीच जारी विवाद सुलझेगा.

फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के कथित बयान की सराहना की है. वहीं पीडीपी की नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भले ही जम्मू-कश्मीर पर किसी तीसरे पक्ष के दखल से भारत सरकार ने खंडन किया है लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प का इस मुद्दे पर जिक्र व्यापक तौर पर नीति परिवर्तन को दर्शाता है. अमेरिका का इतिहास ऐसा नहीं है कि दो पक्षों के बीच जारी विवादों को सुलझाने के लिए उसकी अहम भूमिका रही हो लेकिन हम चाहते हैं कि दोनों देश आपसी बातचीत के जरिए इस विवाद को सुलझाएं.

राष्ट्रपति ट्रम्प ने मेहमान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान से विवाद में मध्यस्थता करने के लिए कहा है. भारत ने ट्रम्प के बयान को तत्काल खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसा कोई आग्रह नहीं किया." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अफगानिस्तान युद्ध सुलझाने में उत्साह दिखाते हुए ट्रम्प ने कश्मीर मुद्दे में भी खुद को मध्यस्थ बताया.

Share This News :