Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
देश का पहला मेडिकल कॉलेज, जो सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री हुआ

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को आज से सिंगल यूज प्लास्टिक और सिंगल यूज पॉलीथिन मुक्त घोषित किया गया है। यहां पिछले 15 दिन से तैयारियां चल रही थीं। जब स्टाफ, फैकल्टी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं मानसिक रूप से तैयार हो गए तब बीएमसी ने रविवार को समारोह पूर्वक संभाग कमिश्नर, निगम आयुक्त के माध्यम से इसकी घोषणा कराई। इसके साथ भी कॉलेज परिवार ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने का संकल्प भी लिया है।

बीएमसी संभवतः देश-प्रदेश का ऐसा पहला सरकारी चिकित्सा शिक्षा माना जा रहा है, जो सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हुआ है। सबसे खास बात यह रही कि अतिथियों व अन्य लोगों के लिए मंच से लेकर कार्यक्रम में पानी की बोतलों के बजाय तांबे के बर्तनों में पानी पिलाया गया। अतिथियों ने इस पहल की सराहना भी की है।

कमिश्नर शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के असंतुलन का बहुत बड़ा कारण पॉलीथिन और प्लास्टिक है। इसके उपयोग को बंद किया जाए और बीएमसी को पॉलीथिन मुक्त घोषित किया जाए। सिंगल यूज पॉलीथिन मुक्त बीएमसी एक मिसाल है। निगम कमिश्नर आयुक्त आरपी अहिरवार ने कहा कि हमें पहले खुद को बदलना होगा, हमें कम से कम पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग करना होगा। बीएमसी ने बहुत बड़ा और सकारात्मक निर्णय लिया है।

खुद भी बंद करें, अन्य को जागरूक करें

डीन डॉ. जीएस पटेल ने कहा कि संस्थान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को निरंतर सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन के उपयोग से बचना चाहिए, इसके लिए अन्य लोगों, अस्पताल में आने वाले मरीजों, उनके परिजनों सहित हर उस व्यक्ति को जागरूक करें जो हमें मिलता है। कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. एस के पिप्पल, डॉ. आलोक चौबे सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी को पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया गया।

अस्पताल में जागरूकता अभियान चलाएंगे

बीएमसी प्रबंधन के अनुसार अभी कॉलेज भवन, आवासीय परिसार, हॉस्टल व सेंट्रल लाइब्रेरी को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त किया गया है। चूंकी अस्पताल में रोजाना दो हजार से अधि क मरीज व उनके परिजन आते हैं, इसलिए यहां पर पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। मरीजों, उनके परिजनों को बीएमसी के डॉक्टर, स्टाफ और स्टूडेंट्स मिलकर समझाएंगे और पॉलीथिन के नुकसान व विकल्प भी बताएंगे।

डिवाइडर पर पेड़, ट्री-गार्ड लगाया, पॉलीथिन जब्त की

कार्यक्रम के बाद में बीएमसी परिवार और निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने कॉलेज के मुख्यद्वार के बाहर डिवाइडर पर पेड़ लगाया और इसको सुरक्षा के लिहाज से ट्री-गार्ड लगाकर सुरक्षति भी किया। इसके बाद सभी मिलकर आसपास के मेडिकल स्टोर्स और दुकानों पर पहुंचे और प्लास्टिक की थैली उपयोग न करने को लिए जागरूक भी किया। इस दौरान कुछ जगह से पॉलीथिन भी जब्त की गई है।

Share This News :