Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
इस बार रक्षाबंधन के पूरे दिन नहीं है भद्रा का साया, दिन भर रहेगा मुहूर्त

ग्वालियर ।रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहिन के रिश्तों के लिए बड़ा पवित्र त्यौहार है। ऐसा कोई भी भाई न होगा न बहिन होगी जिसे इस दिन एक दूसरे की याद न आये।

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रावण पूर्णिमा क्षाबंधन के दिन यह राखी का भाई बहिन का पवित्र त्यौहार के 22 अगस्त रविवार के दिन इस बार भद्रा नहीं होगी।

 à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥‹à¤‚ में भद्रा में राखी बांधने और होली जलाने की मना है। कहते है इससे समाज ,राष्ट्र की किसी न किसी प्रकार से हानि होती है। 

भद्रा और राहु काल मे राखी नही बाँधी जाती इस साल भद्रा का साया पूर्णिमा के दिन नहीं होगा।

हालांकि इस दिन 22 अगस्त को प्रातः 07:56 बजे से पंचक 5 दिन के लिये प्रारम्भ हो जाएगी जो 26 अगस्त को रात्रि 10:28 बजे पर समाप्त होंगी। परन्तु पंचक में राखी बाँधी जाती है इनसे रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर शास्त्र युक्त कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

रक्षाबंधन मुहूर्त:- वैसे तो 22 अगस्त रविवार को प्रातः सूर्योदय के समय से पहले से ही पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त को शाम 07:00 बजे से चली आ रही है। जो 22 अगस्त को शाम 05: 31 बजे तक रहेगी।

इससे इस दिन पूरे दिन भर बहिने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकती है। 

फिर भी चौघड़िया अनुसार मुहूर्त- लाभ-09:07 बजे से 10:43 तक।

अमृत- 10:43 बजे से 12:20 तक।

अभिजित मुहूर्त- 11:55 बजे से 12:46 बजे तक।

शुभ - 01:56 बजे से 03:33 बजे तक। चौघड़िया अनुसार यह मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ है

राहू काल- 05:09 बजे शाम से 06:46 बजे शाम तक वर्जित समय है ।

*कैसे बांधे बहिन अपने भाई की कलाई पर राखी*- भाई अपनी बहिन के घर स्नान आदि से निवृत होकर जाए

बहिन से सरल ह्रदय से मुस्करा कर राखी बांधने का आग्रह करें। बहिन भी रक्षा सूत्र,नारियल,मिठाई,हल्दी या रोली थाली में सजाकर सरल मन से मुस्कराते हुए भाई को उच्चासन पर बिठाकर उसकी कलाई पर रक्षा सूत्र तिलक लगाकर बांधे और भाई की लंबी उम्र की कामना प्रार्थना भगवान से करे।आरती उतारे ।

भाई बहिन के चरण स्पर्श कर भेट स्वरूप दान दक्षिणा देवे और बहिन के रक्षा करते रहने की भगवान से प्रार्थना करे कि प्रभु बहिन की किसी भी प्रकार की चाहे आर्थिक व अन्य प्रकार की रक्षा करने की शक्ति देते रहे।

इस प्रकार रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को मनाने से भाई-बहिन दोनो ही दीर्घायु आंनद मय जीवन जीते है ।

Share This News :