Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
कलेक्टर ने लगाया माता को मदिरा का भोग

उज्जैन। à¤¶à¤¾à¤°à¤¦à¥€à¤¯ नवरात्र की महाअष्टमी पर रविवार को नगर की सुख समृद्धि व प्रगति के लिए मदिरा की धार से नगर पूजा हुई। कलेक्टर शशांक मिश्र ने गुदरी चौराह स्थित चौबीसखंबा माता मंदिर में मां महामाया और महालय को मदिर का भोग लगाया। इसके बाद ढोल-ढमाकों के साथ नगर में मदिरा की धार शुरू हुई। धर्मनगरी में नगर पूजा की परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है। अब शासन द्वारा यह पूजा कराई जाती है। नगर पूजा में 10 हजार रुपए से अधिक राशि खर्च होती है। हालांकि शासन की ओर से इसके लिए 299 रुपए ही दिए जाते हैं। शेष राशि प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मिलकर खर्च करते हैं। पूजन के बाद मदिरा को प्रसाद रूप में वितरित किया गया। इसके बाद शासकीय अधिकारी व कोटवारों का दल अन्य देवी व भैरव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए रवाना हुई। इस दौरान उज्जैन में स्थित करीब 40 देवी व भैरव मंदिर में पूजा की जाएगी।

Share This News :