Homeव्यापार ,
SBI ने आपकी बचत पर चलाई कैंची, करोड़ों ग्राहकों को लगेगा झटका

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आपकी बचत पर एक बार फिर कैंची चला दी है। एसबीआई ने फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी है। ये नई दरें 10 जनवरी से लागू हो चुकी है। बैंक ने एक से 10 साल की एफडी पर दरें 15 बेसिस प्वाइंट तक घटाई है। वहीं, 7 दिन से लेकर एक साल तक एफडी पर इंटरेस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है।

इससे पहले बैंक ने एक साल से अधिक और दो साल से कम वाली एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। अब ये हैं एफडी पर नई दरें..

7 से 45 दिन की एफडी पर ब्याज दर - 4.50 फीसदी
 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर - 5.50 फीसदी
 180 दिने से 210 दिन और 211 दिन और 1 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर – 5.80 फीसदी
 à¤à¤• साल से 10 साल के एफडी पर ब्याज दर 6.25 फीसदी से घटाकर 6.10 फीसदी कर दिया है। एसबीआई बैंक ने इस एफडी पर ब्याज दरें घटाई है।
 à¤à¤• साल से 2 साल से कम, 2 साल और 3 साल से कम, 3 साल और 5 साल से कम, 5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.10 फीसदी है।

Share This News :